New Delhi, 23 जुलाई . ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए दूसरे टी20 मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए. ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच आठ ओवरों में 63 रन की साझेदारी हुई.
ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली, जबकि शाई होप महज नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टीम 98 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. यहां से आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को संभालते हुए उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे, जबकि गुडाकेश मोती ने नौ गेंदों में 18 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 172/8 के स्कोर तक पहुंचाया.
विपक्षी टीम की ओर से एडम जांपा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो सफलता हासिल की. बेन ड्वारशुइस ने एक विकेट अपने नाम किया.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 15.2 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली.
टीम 42 के स्कोर तक ग्लेन मैक्सवेल (12) और कप्तान मिशेल मार्श (21) का विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद जोश इंगलिस ने कैमरून ग्रीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की अटूट साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 28 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी.
जोश इंगलिस ने 33 गेंदों में पांच छक्कों और सात चौकों के साथ 78 रन बनाए, जबकि कैमरून ग्रीन 32 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में चार छक्के और तीन चौके शामिल थे.
मेजबान टीम के लिए जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट हाथ लगे.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पहले टी20 मैच को तीन विकेट से जीता था.
–
आरएसजी
The post वेस्टइंडीज को आठ विकेट से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में बनाई 2-0 से लीड appeared first on indias news.
You may also like
यूपी: कैसे एक शख़्स चला रहा था फ़र्ज़ी दूतावास, आख़िर कहां है 'वेस्टआर्कटिका'
टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम : योगराज सिंह
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद, पति के छूट गए पसीनेˏ
पिछले साल बच गए थे, इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफानˏ
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए रजत पाटीदार, LSG के गेंदबाज मयंक और आवेश की भी हुई सर्जरी