नई दिल्ली, 22 अप्रैल . मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी पर उपद्रवियों को शरण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह हिंसा उनकी नई मानसिकता का परिणाम है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने से बात करते हुए कहा, “मां, माटी, मानुष के नाम पर सत्ता में आईं ममता बनर्जी अब माटी के लोगों को भूल गई हैं. उनकी राजनीति पूरी तरह से मुस्लिम वोट बैंक पर केंद्रित हो गई है, वे मुस्लिम लीग का समर्थन कर रही हैं और उपद्रवियों को शरण दे रही हैं और उन्हें बचा रही हैं. हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लड़कियों का बलात्कार किया जा रहा है. हिंदू शिक्षकों, व्यापारियों और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. यह उनकी नई मानसिकता का परिणाम है. ममता बनर्जी की पार्टी आज मुस्लिम लीग की भूमिका निभा रही है और ममता बनर्जी ने खुद को मॉर्डन जिन्ना के रूप में स्थापित किया है. बंगाल में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है, जो सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. बंगाल विकास और सुरक्षा के लिए अब बदलाव चाहता है.”
तरुण चुघ ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता अब न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. क्या गांधी-नेहरू वंश के कारण ही कानूनी प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए? क्या नेशनल हेराल्ड सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है? यह सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस के वंशवादी, बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रतिबिंब है. पी चिदंबरम जैसे नेता पर ईडी के 6 मुकदमे चल रहे हैं, वह भी अब अपने मालिकों को खुश करने के लिए महाठगी पर पर्दा डालने में जुट रहे हैं, ताकि महापरिक्रमावादियों की पंक्ति में जाकर खड़े हो सकें. देश जानता है कि कांग्रेस का डीएनए ही घोटालों से बना है.”
उन्होंने आगे कहा, “देश की जनता दुखी है कि नेशनल हेराल्ड के मामले में देश के दिल को दुखाया गया. आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के पैसों को गांधी-नेहरू वंश के युवराज और युवरानी ने मिलकर लूटा. देश इसे कभी नहीं भूल सकता.”
अमेरिका में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान का महबूबा मुफ्ती के समर्थन पर तरुण चुघ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है कि राहुल गांधी जैसे नेता विदेशी धरती पर देश और यहां लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करते हैं.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
क्या आपकी आदत बन गई है लैपटॉप गोद में रखना? हो सकता है ये नुकसान
रेप किया, सिगरेट से जलाया, बुरी तरह मारा, काट दिए सारे बाल, अब 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस 〥
Rain with Thunderstorms to Continue Across West Bengal Until Sunday; Temperatures Expected to Rise from Monday
प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए अपनाएं ये असरदार नुस्खे
इस राज्य की सरकार ने बढ़ा दिए बीयर के दाम, 2 सालों में तीसरी बार किया गया इजाफा, जानें डिटेल्स