New Delhi, 28 सितंबर . अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक और अपने चुलबुले अंदाज के साथ फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के लिए Sunday को बहुत खुशी का अवसर आया.
एक्ट्रेस का हालिया रिलीज सॉन्ग ‘खंड लगदी’ social media पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग पर टीवी सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी लगातार रील भी बना रहे हैं. सॉन्ग को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पांस से एक्ट्रेस बहुत खुश हैं और उन्होंने social media के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने social media पर एक वीडियो पोस्ट की है और सॉन्ग की सक्सेस के लिए फैंस का दिल से धन्यवाद दिया है.
एक्ट्रेस वीडियो में कहती हैं, “मैंने अभी देखा कि हमारा ‘खंड लगदी’ गाना वायरल हो रहा है, थैंक्यू सो मच, और सिंगर जैस्मिन ने भी गाने को बहुत अच्छा गाया है.” एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “मेरा भी मन कर रहा है गाना गुनगुनाने का, लेकिन मैं उनकी तरह नहीं गा पाऊंगी लेकिन कोशिश कर सकती हूं.”
शहनाज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “खंड लगदी दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है. आप सभी के प्यार और रील्स के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, और मेरी खराब गायकी के लिए माफ करें.
एक्ट्रेस अपने गाने के बोल गुनगुनाती हैं और बहुत ही प्यारा गाती हैं. फैंस एक बार उनकी सिंगिंग टैलेंट के दीवाने हो जाते हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपकी आवाज में जादू है…हमारी क्वीन शहनाज़ गिल, मैं आपको प्यार और पॉजीटिविटी भेजती हूँ, गॉड ब्लेस यू.
एक अन्य यूजर ने लिखा, ” गाने के लिरिक्स बहुत मुश्किल हैं लेकिन आपने बहुत प्यारा गाया है.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘खंड लगदी’ शहनाज की अपकमिंग पंजाबी फिल्म एक कुड़ी का गाना है. फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में एक्ट्रेस लीड रोल में हैं. पहले फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन पंजाबी में आई बाढ़ की वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया.
–
पीएस
You may also like
LIC Saral Pension: LIC का शानदार प्लान! एक बार निवेश करें और हर महीने 12,000 रुपये पेंशन पाएं
सिंगापुर के पीएम से मिले पीयूष गोयल, एआई से लेकर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने पर हुई बातचीत
पापांकुशा एकादशी पर विठोबा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
Rajasthan: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन, भजनलाल और गहलोत ने प्रकट किया दुख
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हुई हिंसा और भारत को लेकर ये कहा