पुरुलिया, 20 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. सीपीएम ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली के साथ चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. सीपीएम की रैली को लेकर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक बार सीपीएम का सूरज डूब जाता है तो फिर कभी नहीं उगता है.
भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने से बात करते हुए कहा, “चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, सीपीएम को कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि एक बार सीपीएम का सूरज डूब जाता है तो फिर कभी नहीं उगता. वे जितना प्रयास करेंगे, उतना ही वे गिरते जाएंगे. पिछले चुनाव में उन्हें सिर्फ पांच प्रतिशत वोट मिला था. मैं उनसे कहूंगा कि सीपीएम पिछली बार की तरह ही इस बार भी प्रदर्शन दोहराएगी. सीपीएम कितनी भी रैलियां कर ले, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “बंगाल के लोग सीपीएम के 34 साल के शासन को नहीं भूल पाए हैं. मरीचझापी से लेकर नंदीग्राम तक की घटनाएं आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं. साईबाड़ी की घटना के बारे में सोचकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सीपीएम सत्ता में लौटने के लिए कितने भी प्रयास कर ले, भले ही वह टीएमसी का लाथ लेती है, तो उसके बावजूद उनका खाता भी नहीं खुल पाएगा. बंगाल की जनता को अब उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है. साल 2026 में सीपीएम खाली हो जाएगी.”
सीपीएम की चुनावी रैली ऐसे समय में हो रही है, जब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राजनीति चरम पर है. भाजपा लगातार मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं, सीपीआई (एम) नेता मोहम्मद सलीम ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में मामले की जांच की मांग की है.
फिलहाल सीपीएम की रैली के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
JAC Class 10 Result 2025 Expected Soon: Key Details, Trends & How to Download
Pope Francis: पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पिछले कुछ समय से चल रहे थे बीमार, शौक की लहर
राजस्थान में वरमाला डालते ही मंडप में मचा कोहराम! शादी समारोह में भीषण आग, लाखों के जेवर-नकदी जलकर खाक
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव ऐप के जरिए आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में 14 लोगों को किया गिरफ्तार
अश्विनी बिद्रे हत्याकांड में निलंबित पुलिस अधिकारी अभय कुरुंदकर को आजीवन कारावास