Next Story
Newszop

पटना पुलिस ने विफल की डकैती की योजना, पांच गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Send Push

पटना, 27 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने डकैती की योजना को विफल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने Sunday को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी दानापुर थाना अंतर्गत डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देशन पर पटना पुलिस एवं एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई.

विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानापुर थाना अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर छापामारी करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस एवं विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल बरामद किए गए.

पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अपराधकर्मियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग बेउर कारागार में बंद अपने साथी के कहने पर दानापुर थाना क्षेत्र में डकैती करने की योजना बना रहे थे. इस मामले की एक प्राथमिकी दानापुर थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना चौक क्षेत्र निवासी साहिल कुमार, गौरेया स्थान निवासी रोहित कुमार उर्फ कल्लू, थाना चौक निवासी राज कुमार, पटना सिटी निवासी गोलु कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है.

इस घटना का मास्टरमाइंड कल्लू ब्लॉग भी चलाता है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. उस पर पटना के चौक थाना और जक्कनपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं.

एमएनपी/एबीएम

The post पटना पुलिस ने विफल की डकैती की योजना, पांच गिरफ्तार, कई हथियार बरामद appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now