मुरादाबाद, 27 जुलाई . यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है. इस पर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है.
सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते. हम इसके खिलाफ हैं. पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है. अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं. अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं. इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था.
उन्होंने कहा कि हमारी पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हो गई थी, जिसमें हमने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए घुटनों के बल ला दिया था.
उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात है. मैंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध किया था.
एसटी हसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद बंद करने की जमानत ले, हमारे देश भारत के ऊपर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला न हो तो संभावना बन सकती है. लेकिन, अगर दोबारा से पाकिस्तान में बैठे आतंकी इस तरह की हरकत करते हैं तो पाकिस्तान में जाकर हमारी खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को उनके मुकाम तक पहुंचाए. अगर पाकिस्तान इस बात पर तैयार होता है तो उसके साथ मैच खेला जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि अभी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का माहौल नहीं है. अगर यह मैच खेला जाता है तो पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती होगी.
–
एएसएच/एबीएम
The post एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध किया appeared first on indias news.
You may also like
ind vs eng: शुभमन गिल ये कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज
मानसून सत्र : लोकसभा में हंगामे के बीच 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित
मुझे एक्टिंग के लिए हॉलीवुड आइकन्स ने प्रेरित किया: रणदीप हुड्डा
हेपेटाइटिस के खिलाफ मजबूती से आगे बढ़ रहा भारत: जेपी नड्डा
Ben Stokes ने रचा इतिहास, मैनचेस्टर टेस्ट में धमाल मचाकर की Ian Botham के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी