नागपुर, 14 अक्टूबर . आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने Tuesday को कहा कि आज ही के दिन डॉ बाबा साहेब अंबेडकर ने धर्म की शिक्षा लेकर पूरी दुनिया में मानवता का संदेश दिया था. उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया था.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि डॉ बाबा साहेब अंबेडकर से प्रभावित होकर उनके साथ लाखों लोगों ने धर्म की शिक्षा ली. उन्होंने पूरे देश में धर्म का संदेश दिया. आज हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर Maharashtra में भी प्रभु सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर बाबा साहेब अंबेडकर के उस संदेश को सुन रहे हैं, जिसे उन्होंने पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम किया.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हमने Maharashtra के सभी बुद्धजीवी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया. इस दौरान हमने इस विषय पर चर्चा की कि कैसे Maharashtra में हम Political आंदोलन को मजबूत कर सके. यहां पर एक नहीं, बल्कि कई प्रकार की समस्याएं हैं. मैं जब कभी यहां पर आता हूं तो कोई न कोई अपनी समस्याओं को लेकर आता है. उन सभी समस्याओं का समाधान करना होगा, तभी हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकेगा. लोग मुझे यहां पर आकर बताते हैं कि कैसे उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. किस तरह लोगों को यहां पर जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं सब स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर Maharashtra में भी अपनी पार्टी को विस्तार देने का फैसला किया है.
इसके अलावा, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. हम जल्द ही इस संबंध में पूरी रूपरेखा निर्धारित कर जल्द ही जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाएंगे. हमें पूरा यकीन है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के लिहाज से स्थिति सकारात्मक होने जा रही है.
उन्होंने केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की आत्महत्या की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी सच्चाई है, वह सामने आनी चाहिए.
उन्होंने Haryana के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि Haryana में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. आईपीएस अधिकारी के परिजनों ने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं कराया है. निश्चित तौर पर ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह सामने आना चाहिए कि इसके पीछे मुख्य आरोपी कौन है?
–
एसएचके/वीसी
You may also like
हमास ने नवंबर 2023 में ही कर दी थी विपीन जोशी की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दूसरी पत्नी की मौत से आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान, एक साथ उठे दोनों शव
पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की तेरही में जुटे संगीत साधक, दो जगह हुए आयोजन पर उठे सवाल
सीबीआई ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में की छापेमारी, तीन लोग गिरफ्तार
किशोर कुमार गीतों को जीते थे और उनका अलग ही अंदाज था : मुख्यमंत्री डॉ. यादव