काबुल/ New Delhi, 5 नवंबर . Pakistan और अफगानिस्तान के बीच अगले दौर की वार्ता Thursday को इस्तांबुल में होगी. दोहा के बाद इस्तांबुल में हुई दूसरे दौर की वार्ता सफल नहीं रही थीं. इसे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के अंतिम प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
अफगानी मीडिया ने Wednesday को बताया कि खुफिया मामलों के प्रमुख अब्दुल हक वसीक के नेतृत्व में अफगानिस्तान का प्रतिनिधिमंडल Thursday को Pakistan के साथ होने वाली वार्ता के नए दौर के लिए तुर्की जाएगा.
अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वसीक का प्रतिनिधिमंडल सीमा तनाव पर चर्चा के लिए Pakistanी अधिकारियों से बातचीत करेगा. Thursday को इस्तांबुल में होने वाली शांति वार्ता के तीसरे दौर की मध्यस्थता तुर्की और कतर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कर रहे हैं.
इससे पहले, Pakistan और अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों के बीच दोहा और इस्तांबुल में वार्ता हुई थी. हालांकि, सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को लेकर दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच मतभेद इस कदर हावी रहा कि वार्ता का दूसरा दौर बिना किसी प्रगति के समाप्त हो गया.
Pakistan ने बार-बार तालिबान शासन पर तहरीक-ए-तालिबान Pakistan (टीटीपी) समूह का समर्थन करने का आरोप लगाता रहा और अफगानिस्तान से लिखित गारंटी मांगता रहा कि वह ऐसे समूहों को अफगान धरती पर सक्रिय होने से रोकेगा.
विश्लेषकों का कहना है कि इस्तांबुल में होने वाली बातचीत यह तय कर सकती है कि क्या दोनों देश आपसी विश्वास का पुनर्निर्माण कर सकते हैं और सीमा सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी सहयोग को प्रभावी ढंग से निपटा सकते हैं.
पिछले हफ्ते, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि Pakistan की नागरिक Government आपसी हितों के आधार पर अफगानिस्तान के साथ रिश्ते कायम करना चाहती है; हालांकि, सेना इसकी इजाजत नहीं देती.
अफगानिस्तान स्थित ‘टोलो न्यूज’ ने खैबर टीवी के हवाले से बताया कि मुजाहिद ने कहा कि Pakistan की सेना के भीतर के कुछ तत्व दोनों देशों के संबंधों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डूरंड रेखा पर Pakistan द्वारा क्रॉसिंग बंद करने के कारण दोनों देशों के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. मुजाहिद के मुताबिक जब इमरान खान Pakistan के Prime Minister थे तो दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत थे.
जबीहुल्लाह ने Pakistan से अफगानिस्तान की धरती पर हो रही आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी तालिबान के साथ साझा करने का आग्रह किया ताकि कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा, “Pakistanी पक्ष चाहता है कि हम Pakistan के अंदर होने वाली घटनाओं को भी रोकें, लेकिन यह हमारे नियंत्रण से बाहर है. इस्लामिक अमीरात Pakistan में असुरक्षा नहीं चाहता और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती से कोई खतरा पैदा न हो.”
दूसरी ओर Pakistanी मीडिया हाउस ‘हम’ ने Wednesday को सामने आई जानकारी के आधार पर दावा किया कि, Pakistan अपने एजेंडे पर कायम रहेगा. Pakistanी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक के अगले दौर की वार्ता में शामिल होने की उम्मीद है.
–
केआर/
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित




