मोतिहारी, 29 अप्रैल . बिहार के मोतिहारी में निगरानी विभाग ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई शहर के राजा बाजार स्थित अजय कुमार के आवास पर की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार संतोष प्रसाद यादव ने 3 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसके लिए पहली किस्त के रूप में 60 लाख रुपए का भुगतान होना था. इस भुगतान के एवज में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने ठेकेदार से 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की.
शिकायत के बाद विभाग ने मामले की जांच की और रिश्वत की मांग को सही पाया. इसके आधार पर निगरानी विभाग ने एक विशेष टीम गठित की और जाल बिछाया.
मंगलवार सुबह जब ठेकेदार संतोष प्रसाद यादव 2 लाख रुपए लेकर अजय कुमार के आवास पर पहुंचे, इसी दौरान घात लगाए बैठी निगरानी विभाग की टीम ने अजय कुमार पर दबिश दी. टीम ने अजय कुमार को रुपए गिनते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस कार्रवाई में निगरानी विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है.
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) श्यामबाबू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया, “ठेकेदार संतोष प्रसाद यादव ने शिकायत की थी कि 3 करोड़ के प्रोजेक्ट के एवज में पहली किस्त में 60 लाख रुपए का भुगतान किया जाना है. इसके लिए अजय कुमार ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत की जांच में रिश्वत की मांग सही पाई गई. इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. हमारी टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की और अजय कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.”
बता दें कि निगरानी विभाग लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. विभाग की टीम सूचना सत्यापित करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Land Rover Classic Unveils Defender V8 Soft Top with Bespoke Options and Powerful V8 Engine
बहुत कुछ बताता है अंगूठे पर बना आधा चाँद, जानिए क्या संकेत देता है ये …, ⤙
क्या Anrich Nortje का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Kuldeep Yadav? DC vs KKR मैच में चटकाने होंगे इतने विकेट
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा