मुंबई, 29 अप्रैल . फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. पद्मिनी ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजमाता की भूमिका में नजर आएंगी. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ अपने टीवी सफर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने उसी चैनल पर वापसी को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की.
उन्होंने बताया कि राजमाता के रूप में उनकी भूमिका न केवल किरदार की गहराई के कारण खास है, बल्कि चुनौतियों से भी भरी है. वह राजमाता के ऐसे किरदार में दिखेंगी, जो शांत होने के साथ ही मजबूत भी है.
टेलीविजन पर वापसी को लेकर उत्साहित पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा, “चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए बेहद खास है, न केवल इसलिए कि मैं इसमें दमदार भूमिका निभा रही हूं, बल्कि इसलिए भी कि यह लगभग 11 वर्षों के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी है. टेलीविजन पर मेरा सफर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ शुरू हुआ था और अब, इतने सालों के बाद मैं उसी चैनल पर एक ऐसी भूमिका के साथ लौट रही हूं, जो चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों है.”
उन्होंने कहा, “जब मुझे राजमाता की भूमिका के लिए ऑफर मिला तो मुझे इससे जुड़ाव महसूस हुआ. ऐसी भूमिका मिलना दुर्लभ है, जिसमें इतनी गहराई हो. वह सिर्फ एक रानी या मां नहीं है, वह राज्य की आत्मा हैं. राजमाता की भूमिका निभाना उन सभी मजबूत महिलाओं को सम्मान देने जैसा है, जिन्होंने पर्दे के पीछे से शांति के साथ देश की मजबूती में अहम भूमिका निभाई.”
किरदार के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “पृथ्वीराज के साथ राजमाता का रिश्ता खूबसूरत है. वह उनकी मार्गदर्शक और सहारा हैं. इस तरह के मजबूत किरदार को स्क्रीन पर जीवंत करना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार के साथ उतनी ही गहराई से जुड़ेंगे, जितनी मैं जुड़ी हूं.”
‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ ऐतिहासिक टीवी शो है, जो पृथ्वीराज चौहान की यात्रा को दिखाता है. टीवी शो में पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ अनुजा साठे, रोनित रॉय और रूमी खान भी अहम भूमिकाओं में हैं. शो का प्रीमियर जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हरिद्वार में मलेशिया सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, 35 गेंदों में शतक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने किया बड़ी ईनामी राशि का ऐलान
एपोकैलिप्स होटल के तीसरे एपिसोड का सारांश और चौथे एपिसोड की रिलीज़ की तारीख
नशे में धुत महिला चालक का कहर: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर
जागरूकता से ही बाल विवाह पर रोकथाम संभव : ज्योति सिन्हा