बीजिंग, 12 मई . इस साल के पहले चार महीनों में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री दोनों एक करोड़ से अधिक रही, जो इतिहास में पहली बार है. चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए.
आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले चार महीनों में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 1 करोड़ 1 लाख 75 हजार और 1 लाख 60 हजार थी, जो पिछले साल की इसी अवधि से 12.9 प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत अधिक है.
इनमें नवीन ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 44 लाख 29 हजार और 40 लाख थी, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 48.3 फीसदी और 46.2 फीसदी ज्यादा है. नए वाहनों की बिक्री में नवीन ऊर्जा वाहनों का अनुपात 42.7 प्रतिशत रहा.
आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से अप्रैल तक वाहनों का निर्यात 19 लाख 37 हजार रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6 प्रतिशत है. इनमें नवीन ऊर्जा वाहनों का निर्यात 6 लाख 42 हजार था, जिसकी वृद्धि दर 52.6 फीसदी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति
₹33,92,91,60,000 का तोहफा… डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाला है सबसे महंगा गिफ्ट! कौन लुटा रहा इतना पैसा….
जम्मू में फिर ड्रोन हमलाः भारत ने मार गिराएः 5 से 7 धमाके, फिर ब्लैकआउट लागू-जाना ताजा अपडेट….
शराब पीने की आदत: हैवी ड्रिंकिंग के प्रभाव और सीमाएं