भुवनेश्वर, 25 सितंबर . कांग्रेस विधायक और Odisha विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम ने दावा किया है कि Odisha में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए चल रही योजनाओं में बड़ी गड़बड़ी और फंड की हेराफेरी हो रही है. इस मामले को लेकर राम चंद्र कदम ने राज्य के Chief Minister मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
राम चंद्र कदम ने अपने पत्र में हाल ही में जारी कैग रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें Odisha की इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (टीआईडीए) के अधीन कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पर धन की हेराफेरी और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने लिखा, “ये फंड समाज के सबसे वंचित तबकों के उत्थान और कल्याण के लिए होते हैं. इनका इस तरह से दुरुपयोग करना न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे Government और प्रशासन में जनता का भरोसा भी टूटता है.”
कदम ने Chief Minister से अपील की है कि वे इस मामले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करवाएं, ताकि दोषियों को सजा मिले और गलत तरीके से खर्च की गई राशि की वसूली की जा सके. साथ ही, उन्होंने वित्तीय निगरानी व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की भी बात कही.
कदम ने मांग की है कि इस पूरे मामले में जो भी जांच हो और जो कदम उठाए जाएं, उसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की जाए ताकि जनता का विश्वास दोबारा कायम हो सके.
उन्होंने कहा कि एसटी/एससी समुदायों के कल्याणकारी योजनाओं में घोटाला इन समुदायों के विश्वास के साथ धोखा है. Government की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाकर न्याय, जवाबदेही और समावेशी विकास सुनिश्चित करे.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज