Next Story
Newszop

'आत्मविश्वास, मेहनत और अनुशासन', आकाश दीप ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

Send Push

रोहतास, 18 अगस्त . भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी आकाश दीप ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था. सीरीज खत्म होने के बाद वे अपने गृहराज्य बिहार पहुंचे. रोहतास में Monday को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए युवाओं को सफलता का मंत्र दिया.

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया, “पहले जब मैं गांव में क्रिकेट खेलता था, तो काफी मजा आता था, फिर मेरी इसमें रुचि बढ़ी. जब मेरी समझ हुई, तो इसके बारे में मैंने सोचना शुरू किया.”

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा, “इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच काफी रोचक था, क्योंकि पांचों दिन कभी ऐसा नहीं लगा कि खेल किसी एक टीम के कंट्रोल में है; हर सेशन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी मेजबान तो कभी मेहमान टीम के पाले में खेल जा रहा था. टेस्ट मैच का असली मजा यही है कि आखिरी दिन तक यह नहीं पता चले कि कौन जीतेगा.”

युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. नतीजे हमारे हाथ में नहीं होते, हमारे हाथ में जो चीजें हैं, हम सिर्फ वही कर सकते हैं. हमें खुद पर भरोसा रखने और मेहनत करने की जरूरत है. अनुशासित जीवन जीना चाहिए. अगर यह सभी रहेगा, तो सफलता कभी न कभी मिलेगी ही.”

दाएं हाथ के मीडियम पेसर आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बर्मिघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे. इस मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी. 0-1 से सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया की वापसी में आकाश दीप ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी.

तीसरे टेस्ट में उन्होंने एक विकेट चटकाया. वहीं, ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. साथ ही, दोनों पारी में एक-एक विकेट चटकाए थे. भारत ने इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर किया था.

एससीएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now