Mumbai , 7 अक्टूबर . मशहूर Actress, डांसर और मॉडल अंजलि राघव का नया म्यूजिक वीडियो ‘घाघरा’ Tuesday को रिलीज हो गया.
इस गाने का पोस्टर अंजलि ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए फैंस को रिलीज की जानकारी दी. यह गाना कला निकेतन म्यूजिक के बैनर तले लॉन्च किया गया है और यह सभी प्रमुख social media प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
‘घाघरा’ गाने को गौरव पंचाल और मोनी राजपूत ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और बोल मशहूर गीतकार ए.के. हरियाणवी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत जी.आर. ने तैयार किया है. गाने में कोरियोग्राफी इमरान की है. गाने का वीडियो हरियाणवी संस्कृति और आधुनिकता का शानदार मिश्रण पेश करता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
अंजलि राघव ने हरियाणवी मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने ‘चंद्रवाल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उनकी खूबसूरती, अभिनय और नृत्य कौशल ने हरियाणवी सिनेमा की चर्चित हस्ती बना दिया.
Actress ने Haryana के मशहूर कलाकारों के साथ म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों में काम किया है. उनके हिट गानों की लिस्ट में ‘चुटकी बजाना छोड़ दें’, ‘सैंडल’, ‘मैडम नाचे नाचे रे’, और ‘एतवार की छुट्टी’ जैसे गाने शामिल हैं.
अंजलि ने न केवल हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में धमाल मचाया है, बल्कि Bollywood और टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है. वह Bollywood फिल्म ‘तेवर’ में एक छोटी-सी भूमिका में नजर आई थीं.
इसके अलावा, उन्होंने टीवी सीरियल ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में भी काम किया है. हाल ही में अंजलि का भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘सइयां सेवा करे’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया
सोने की कीमतों में तेजी: 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
बुधवार को गणेश जी की आरती: हर विघ्न को दूर करने का उपाय
IPO वॉर में LG Electronics ने मारी बाजी, Tata Capital का ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 6 रुपये पर सिमटा
मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्त