छपरा, 2 नवंबर . BJP MP मनोज तिवारी ने बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बड़े पुल, चौड़े राजमार्ग, एम्स और किसानों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है. अब लाभ पहले की तुलना में दोगुना हो गया है.
मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर कहा कि 60 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी को कुछ नहीं दिया गया, जबकि मुकेश सहनी की पार्टी को उप-Chief Minister पद मिल रहा है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस तैयार नहीं है और अभी भी Chief Minister पद चाहती है, यही वजह है कि राजद और कांग्रेस के बीच तनाव चल रहा है.
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर मनोज तिवारी ने कहा कि मोकामा की घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून अपना काम कर रहा है. मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि Saturday को डुमराव में मेरे रोड शो पर हमला करवाया गया. राजद के 60 से 70 कट्टर समर्थकों ने हमारी गाड़ी पर हमला किया. वे लोग ‘लालू-तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे. क्या इसी से आप Chief Minister बनेंगे? आप पहले अपने लोगों को समझाइए.
उन्होंने कहा कि इस समय महागठबंधन की निराशा चरम पर है, जिसका उदाहरण डुमराव में देखने को मिला है. हम लोग कानून का पालन करने वाले हैं. एनडीए अपराध मुक्त शासन के लिए जाना जाता है.
Lok Sabha नेता राहुल गांधी के बेगुसराय में एक तालाब में मछली पकड़ने पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि अच्छी बात है, मछली मरनी चाहिए.
इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर BJP MP मनोज तिवारी ने निशाना साधा.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति राम मंदिर का विरोध कर रहा है, वह कभी किसी का नहीं हो सकता. महागठबंधन का असली स्वरूप उसके उम्मीदवारों की जुबान पर आने लगा है. जंगलराज की किसी भी तरह से तरफदारी करना यह बताता है कि ये लोग बिहार की कितनी सुरक्षा करेंगे. तेजस्वी यादव ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ कह रहे हैं और उनके नेता जंगलराज की जय कर रहे हैं.
तिवारी ने खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव लड़ रहे हो तो संभलकर बोलना चाहिए. बिहार की जनता एक-एक शब्द का अर्थ निकालती है.
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार अब नई उड़ान के लिए तैयार है. खगड़िया में अपने रोड शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश हो रही थी, फिर भी सड़कों पर लोग जमे रहे. रोड शो चलता रहा. बिहार प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़ रहा है. बिहार के युवा और व्यापारी जिंदाबाद, अब उनके लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प है.
–
एमएस/डीकेपी





