मेरठ, 18 मई . उत्तर प्रदेश के मेरठ में फलावदा क्षेत्र के महलका गांव में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी और पथराव किया. उनके बीच लाठी-डंडे भी चले, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ मिली तहरीर पर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर फरार हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि फलावदा क्षेत्र के महलका गांव के असलम और सद्दाम के बीच कई साल से प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. इस रंजिश ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि प्रधान असलम अपने हथियारबंद साथियों के साथ सद्दाम के घर पहुंचा. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सलमान, सद्दाम, बिलाल, वारिस और पड़ोस की एक महिला को गोली लग गई. हमला करने के बाद असलम पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. गोलीबारी में घायल सलमान की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि फलावदा क्षेत्र के महलका गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग की. घटना में कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. एक पक्ष से छह लोगों और दूसरे पक्ष से आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में चार लोग बिलाल, शौकीन, शाह आलम और सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लग चुकी है.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
एक जिद्दी बच्चा और EMI से त्रस्त माता-पिता... OTT पर हिंदी में धूम मचा रही है तमिल फिल्म, IMDb पर 7.9 रेटिंग
लंबे होने से पहले क्यों टूट जाते हैं आपके नाखून? मैनीक्योर का पैसा बर्बाद कर रही हैं 4 पर्सनल हैबिट
कल का मौसम 14 अगस्त 2025: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मॉनसून ने ली करवट, अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
आज से शुरू करें खजूर वाला दूध, जानें इसके 4 चौंकाने वाले फायदे
इस रिकॉर्ड पर शुभमन गिल को एशिया कप में उपकप्तानी क्या, टीम में भी जगह नहीं मिलेगी? आंकड़ों में समझें कैसे