कोलकाता, 20 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने Monday को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से देशभर में एकता और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया. वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी काली पूजा और दीपावली की शुभकामनाएं पोस्ट कीं. उन्होंने जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए देवी काली का आशीर्वाद मांगा.
Monday सुबह एक social media पोस्ट में Chief Minister ने कहा कि सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! दीयों की रोशनी और इस त्योहार की भावना सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए और हमारे समुदायों में एकता और सद्भाव की प्रेरणा दे.
इस बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने भी काली पूजा की शुभकामनाओं के माध्यम से एक सूक्ष्म सामाजिक-Political संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आज के थके हुए जीवन और बोझ से दबे मन में, देवी काली ही संकटमोचक के रूप में प्रकट होती हैं.
भट्टाचार्य ने अपने social media संदेश में कहा कि जब जीवन थक जाता है, मन बोझ से दब जाता है, तब मां ही हमारा साहस, शक्ति, और आश्रय होती हैं. इस पावन दिवस पर, मां श्यामा की करुणा के प्रकाश में, सभी अशुभताएं और सभी अंधकार दूर हो जाएं. प्रत्येक आत्मा में शुभ विचार, शांति, और प्रकाश जागृत हो.
अधिकारी ने कहा कि मां काली आपको जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करने और सभी बाधाओं को दूर करने का साहस प्रदान करें. काली पूजा के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.
–
एमएस/वीसी
You may also like
दुनिया का सबसे महंगा नमक मिलता हैं यहां, भाव जानकर` ही उड़ जाएंगे आपके होश
बाप ने खोली शराब की दुकान, ग्राहकों को लालच के` लिए ऑफर में दी बेटी, लग गई ग्राहकों की लाइन
रब ने बना दी जोड़ी… आगे पति तो पीछे पत्नी,` स्कूटी में बैठ करते कांड, एक दिन कर दी सारी हदें पार, फिर तो…
कर्मपुर में तेंदुए का आतंक, छह लोग घायल, पांच घंटे बाद रेस्क्यू
शरीर, मन और आत्मा के मध्य संतुलन बनाने में सहायता करता है योग : मुख्यमंत्री