Maharashtra, 15 अक्टूबर . Mumbai के गोवंडी इलाके में बैगनवाड़ी डंपिंग ग्राउंड पर बने एक ओपन जिम के उद्घाटन समारोह में उस समय तनाव पैदा हो गया, जब Samajwadi Party (सपा) के नेता फहद आजमी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उस वक्त पार्टी विधायक तथा Maharashtra अध्यक्ष अबू आसिम आजमी भी मौके पर मौजूद थे.
मामला तब शुरू हुआ जब अब्दुल करीम बादशाह खान नामक एक युवक विधायक अबू आजमी के साथ फोटो खिंचवाने गया था. उसी समय वहां पर मौजूद करीम ने आरोप लगाया कि सपा नेता फहद आजमी और उनके साथियों ने उसे धक्का दिया और हमला कर भी किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. फिर देखते ही देखते यह घटना दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई.
इस मामले में Mumbai की शिवाजीनगर Police ने दो अलग-अलग First Information Report दर्ज की हैं और जांच शुरू कर दी है.
पहली First Information Report करीम की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसमें Samajwadi Party के नेता फहद आजमी और दो अज्ञात लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
करीम ने तहरीर में बताया कि 13 अक्टूबर की शाम जब वह अबू आजमी के साथ फोटो खिंचवाने आगे बढ़ा, तो फहद आजमी ने उसे धक्का दिया और कान पर थप्पड़ जड़ा था. इसके बाद फहद के साथ मौजूद दो अज्ञात व्यक्तियों ने भी उसकी पिटाई कर दी.
वहीं, दूसरी First Information Report सपा कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज कराई गई है, जिसमें करीम और उसके तीन साथियों पर मारपीट और डकैती का आरोप लगाया गया है. शेख ने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद, बुर्का पहने एक महिला ने विधायक को इलाके में हो रही बदमाशी की शिकायत की थी.
Police ने दोनों मामलों में First Information Report दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना विधायक की Police सुरक्षा में चूक को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा करती है, क्योंकि हिंसा उनके काफिले के ठीक बीच में भड़की थी.
–
एसएके/एएस
You may also like
दिल्ली: दो अवैध अफ्रीकी प्रवासी गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू
बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? स्मार्ट लोगों की` सोच! बैंक आपका पैसा छीन रहा है? सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे
Diwali 2025: जयपुर के बस्सी में फूड सेफ्टी टीम का बड़ा छापा, 3000 KG मिलावटी मिल्क केक मौके पर करवाया नष्ट
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
अंधविश्वास की कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से` पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें