मुंगेली, 26 अप्रैल . सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत को गीदड़ भभकी दी जा रही है. पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा.
शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पाकिस्तान से बिलावल भुट्टो जो गीदड़ भभकी दे रहा है, उससे भारत डरने वाला नहीं है. जिस पाकिस्तान की हालत खराब है, दाने दाने को मोहताज है, उस पाकिस्तान के नेताओं के मुंह से गीदड़ भभकी उनको शोभा नहीं देती है. भारत ने जो संकल्प किया है, जो निर्णय लिया है वो पूरा होगा. पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा और सिंधु जल संधि निलंबित करके भारत सरकार ने अपने इरादे बता दिए हैं और भारत सरकार ने जो तय किया है वो होकर रहेगा. ऐसे गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थी. जिसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. इस बैठक में 5 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें सिंधु जल संधि निलंबन करने का फैसला भी शामिल था. दूसरी ओर पीएम मोदी ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों को उनकी कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी. पीएम मोदी के इस कड़े रुख पर देशवासी भी एकजुट नजर आए हैं.
बीते दिनों ही ऑल पार्टी की मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें पहलगाम घटना और आगे आतंकवाद के खिलाफ कैसे निपटा जाए, इन रणनीतियों पर चर्चा हुई. पहलगाम आतंकी घटना को लेकर देशभर में रोष है. दिल्ली से लेकर मुंबई और यूपी से लेकर बिहार तक कैंडल मार्च निकाला जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. सभी सरकार से मांग कर रहे हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर, गिरफ्तारी की मांग, बोले- 'ISI एजेंट जैसा काम, फांसी हो जाती'
ये एक सब्जी जो 5 मिनट में सांप के विष को काटकर बचा लेती है आपकी जान ⤙
ये सब्जी कैंसर, बवासीर के मस्से और पथरी गला देती है। देती है सफेद बालो से निजात ⤙
Haier 1 Ton 5 Star AC Now at ₹19,495 During Amazon Summer Sale: Smart Cooling at an Unbeatable Price
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान