पटना, 8 अगस्त . जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने Friday को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मंत्री ने इन सभी आरोपों का क्रमवार जवाब भी दिया.
मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी के नाम पर रिश्वत के पैसे से फ्लैट खरीदने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा नेता डॉ. दिलीप जायसवाल से जो राशि ऋण के रूप में ली थी, वह करीब पांच साल पहले चेक के माध्यम से वापस कर दी गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लेन-देन पूरी तरह पारदर्शी और बैंकिंग प्रणाली के तहत हुआ है.
किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में मिलीभगत के आरोप पर मंत्री ने कहा कि यह आरोप भी पूरी तरह से बेबुनियाद है, क्योंकि किसी भी विश्वविद्यालय को मान्यता देने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं होती है.
एंबुलेंस की खरीद में हेराफेरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया होती है जिसमें निविदा जारी की जाती है और इच्छुक पक्ष निविदा में भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो पक्ष असंतुष्ट थे, वे न्यायालय गए हैं और यह मामला अभी उच्च न्यायालय में लंबित है. मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस प्रक्रिया में अभी तक किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने डॉ. दिलीप जायसवाल से रिश्वत लेकर उनके कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाया और एंबुलेंस खरीद में गड़बड़ी की.
–
एमएनपी/डीएससी
The post प्रशांत किशोर के आरोपों पर मंगल पांडेय का पलटवार, सभी आरोपों को बताया निराधार appeared first on indias news.
You may also like
करी पत्ते के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकता है
उज़्बेकिस्तान में भगवान श्री कृष्ण की पूजा: एक अनोखी परंपरा
अभिमन्यु ईश्वरन: प्रतिभा के बावजूद कोच गंभीर का नजरअंदाज
दो साल से बच्चा नहीं, औरत तांत्रिक के पास पहुंची मदद लेने… लेकिन कमरे के अंदर जो खेल शुरू हुआ, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे….
एसबीआई को एनएसडीएल में निवेश से हुआ बंपर मुनाफा, 1.2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट 780 करोड़ रुपए में बदला