पटना, 28 जुलाई . बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पहलगाम की घटना में पाक पोषित आतंकियों की संलिप्तता पर सवाल उठाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पूरा देश एकजुट खड़ा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद भारत के साथ खड़ी है. ऐसे समय में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता और वर्षों तक केंद्रीय मंत्री के पद पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान देना निंदनीय है. वे पाकिस्तान के वकील की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
सिन्हा ने कहा कि आज राजनीतिक विरोध के क्रम में कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के दुश्मनों के हाथों खेलने लगे हैं. वे कभी तुष्टीकरण के लिए, कभी ‘सिर तन से जुदा’ वाली विचारधारा को बढ़ावा देने में जुट जाते हैं, तो कभी ग्लोबल आतंकियों को सम्मान के साथ संबोधित करते हैं. पहलगाम की घटना के बाद इनकी पार्टी से जुड़े एक Chief Minister के बयानों को पाकिस्तान में सराहा जा रहा था. बिहार में भी उनके सहयोगी न्यायालय द्वारा आतंकियों से सांठगांठ रखने वाले घोषित अपराधी के नाम के नारे तक लगवाते हैं.
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और उनके सहयोगी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे थे. जब सरकार ने उस पर चर्चा कराने की पहल की, तो ये लोग हंगामे पर उतर आए. देश के लोग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से जानना चाहते हैं कि कांग्रेस का कमिटमेंट भारत के प्रति है या भारत को अस्थिर करने वालों के साथ है. कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के नेता जिस प्रकार व्यवहार करने लगे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि उनकी संवेदनाएं और सहानुभूति कहीं न कहीं पाकिस्तान के साथ है.
सिन्हा ने आगे सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी सेना और अपने देश की चुनी हुई सरकार के प्रति संदेह और आशंकाओं का माहौल बनाकर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं? ये लोग विदेशों में जाकर अपने देश के संस्कार और संस्कृति पर सवाल उठाते हैं. वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के चक्कर में आखिर कांग्रेस पार्टी और उनके नेता क्या हासिल करना चाहते हैं?
–
एमएनपी/एएस
The post राजनीतिक विरोध के नाम पर देशहित को ताक पर रख रहा विपक्ष : विजय सिन्हा appeared first on indias news.
You may also like
ताजमहल की खूबसूरती का राज: मुल्तानी मिट्टी की मड पैकिंग
नीता अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी, नहीं महसूस होने देता कोई कमी
गांव की गली सेˈ इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन, अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
न करें नजरअंदाज. लीवरˈ को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण