Next Story
Newszop

बिहार : मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट ले गए ग्रामीण

Send Push

मोतिहारी, 1 मई . बिहार के मोतिहारी जिले में तेल से भरे टैंकर को लूटने का मामला सामने आया है. यहां एक सड़क पर पलटे तेल से भरे टैंकर को ग्रामीण बाल्टी भरकर लूट ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एक सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था. इस दौरान टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा.

तेल से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और वे अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे. ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए टैंकर से तेल भरना शुरू कर दिया. हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो में लोग खेत में पलटे टैंकर से तेल भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि तेल भरने की होड़ में ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने टैंकर से तेल भर रही भीड़ को नियंत्रित किया, जिसके बाद वहां से लोग भाग गए.

फिलहाल इस मामले की चर्चा मोतिहारी में जमकर हो रही है और वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी कई सड़क हादसे देखने को मिले थे, जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now