New Delhi, 21 जुलाई . अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया का मानना है कि अच्छा काम करने पर ध्यान देना चाहिए, न कि हर समय स्क्रीन पर दिखने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वह वही प्रोजेक्ट स्वीकार करते हैं, जो उन्हें पसंद आता है.
उनका कहना है कि रिलेवेंट रहने की होड़ में लोग अक्सर इररिलेवेंट हो जाते हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत में शब्बीर ने कहा, “मैं अच्छा काम करने में विश्वास रखता हूं. रिलेवेंट रहने की कोशिश में लोग अक्सर अपनी प्रासंगिकता खो देते हैं. यह किसी भी क्षेत्र में हो सकता है. लोग सोचते हैं कि ‘मुझे दिखना है’ या ‘मुझे इस-उस के साथ काम करना है,’ लेकिन मैं इस सोच में विश्वास नहीं करता.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने विश्वास पर भरोसा करता हूं. मैं वही काम करता हूं जो मुझे पसंद है, अपने तरीके से और अपनी गति से. जब भी मैं कोई प्रोजेक्ट करता हूं, मैं उसमें और खुद में सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं.”
शब्बीर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में टीवी शो ‘हिप हिप हुर्रे’ से की थी. लेकिन, उन्हें असली पहचान ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कहीं तो मिलेंगे’, ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘कयामत’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज से मिली.
शब्बीर फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. साल 2007 में रिलीज हुई ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में वह दमदार किरदार में नजर आए थे. वह साल 2008 में आई एक्शन-थ्रिलर ‘मिशन इस्तांबुल’ का भी हिस्सा रह चुके हैं.
शब्बीर का लेटेस्ट प्रोजेक्ट सोनी सब का रोमांटिक-कॉमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ है. इस शो में उनके साथ आशी सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह शो एक मजेदार प्रेम कहानी है, जिसमें कैरी (आशी सिंह) अपने तीन भाई-बहनों की परवरिश करती है और युग सिन्हा (शब्बीर), एक वकील जो औरतों पर भरोसा नहीं करता, के साथ उसकी नोक-झोंक प्यार में बदल जाती है.
–
एमटी/केआर
The post मैं वही प्रोजेक्ट करता हूं, जो मुझे पसंद: शब्बीर अहलूवालिया appeared first on indias news.
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी