मलेशिया में नाजा ईस्टर्न मोटर्स (Naza Eastern Motors) ने सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन (Suzuki Swift Sport Final Edition) लॉन्च कर दी है. यह कार अपने दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के लिए चर्चा में है. अगर आप ऐसी कार चाहते हैं जो भीड़ में सबसे अलग दिखे, तो यह फाइनल एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
नाजा ईस्टर्न मोटर्स, जो मलेशिया में सुजुकी कारों का एक्सक्लूसिव इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर है, ने इस खास एडिशन को लॉन्च किया है. यह मॉडल स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट (Swift Sport) और सिल्वर एडिशन (Silver Edition) के बीच पोजिशन किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत RM137,900 (लगभग 29 लाख रुपये) है.
यह फाइनल एडिशन पूरी तरह से CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में इंपोर्ट किया गया है. इसका डिजाइन पियर्ल सुपर ब्लैक (Pearl Super Black) कलर पर बेस्ड है, जिसमें बोनट और डोर्स पर गोल्डन फिनिश वाले डेकल्स दिए गए हैं. रियर डोर पर हाथ से लिखा ‘Sport’ इसे और डायनामिक बनाता है. फ्रंट डोर्स और टेलगेट पर Malaysia Final Edition 68 Swift Sport का खास बैज दिया गया है, जो मलेशिया के 68वें स्वतंत्रता वर्ष का प्रतीक है.
कार में ड्यूल फंक्शनल एग्जॉस्ट टिप्स, कार्बन-फाइबर टच फ्रंट ग्रिल, बंपर्स और साइड्स भी मिलते हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें फोर्ज्ड कार्बन फिनिश, 10-इंच टचस्क्रीन (Soundstream Audio) और रेड स्टिचिंग वाली स्पोर्टी सीट्स दी गई हैं.
इस एडिशन में वही K14C 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 140hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. कार की टॉप स्पीड 205 किमी/घंटा है और यह सिर्फ 8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
सेफ्टी और स्टैंडर्ड इक्विपमेंटकार में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऑटो फोल्ड ORVMs, 16-इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, रिवर्स कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, 6 एयरबैग, ABS+EBA, ESP और ISOFIX जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कीमत और पोजिशनिंगस्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत RM137,900 (लगभग 29 लाख रुपये) है. स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट की तुलना में यह RM7,900 (करीब 1.65 लाख रुपये) ज्यादा महंगी है, जबकि सिल्वर एडिशन (2023) से RM4,000 (लगभग 83,000 रुपये) सस्ती है. कुल मिलाकर, यह स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए है जो स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं. इसकी परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, लेकिन एक्सक्लूसिव डिजाइन और फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
You may also like
AFG vs BAN Schedule: एशिया कप के बाद यूएई में भिड़ेंगे अफगानिस्तान और बांग्लादेश, ये रहा पूरा शेड्यूल
सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी, IT, रियल्टी और मेटल सेक्टर चमके
लगातार दूसरे दिन भारी बारिश, सड़कें जलमग्न, जनजीवन प्रभावित
कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोईˈ ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर
भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हुए शिवराज? संघ प्रमुख से 45 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाए कयास