नई दिल्ली, 6 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने मंगलवार को कनॉट प्लेस पर प्रधानमंत्री के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
कनॉट प्लेस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों में मिठाइयां बांटीं और पीएम मोदी के पोस्टर पर दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि अर्पण किया. इस दौरान सरकार के पक्ष में नारेबाजी भी हुई. भाजपा दिल्ली ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने जाति जनगणना कराने वाले फैसले के लिए केंद्रीय कैबिनेट और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.
सुनील यादव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. पीएम मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का जो फैसला लिया है, वह समाज के लिए बहुत ही अच्छा निर्णय है. अंग्रेजों के शासन के समय से जाति जनगणना कराने का फैसला हुआ था और उस समय हर 10 साल में इसे कराने का निर्णय लिया गया, क्योंकि 10 साल में कई चीजें बदलती रहती हैं.”
जाति जनगणना को समाज के लिए फायदेमंद बताते हुए उन्होंने कहा, “हिंदू बाहुल्य देश में कई तरह की जातियां हैं. सभी की अलग-अलग मांगें और जरूरतें हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास नहीं हो सकता, तब तक देश विकास नहीं कर सकता. इसी क्षेत्र में पीएम मोदी काम कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. समाज में मौजूद विभिन्न जातियों की समस्याएं क्या हैं? उन्हें आर्थिक मदद या शिक्षा में मदद या नौकरी में मदद करनी है. उस समाज को आगे कैसे लेकर आएं, अगर उसे ध्यान में रखकर योजनाएं बनेंगी तो समाज को फायदा पहुंचेगा.”
विपक्ष के दबाव में फैसला लिए जाने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “विपक्ष खुद दबाव महसूस कर रहा है. पिछले तीन चुनाव से वह उठ ही नहीं पा रहा है. पीएम मोदी दबाव में काम नहीं करते, वह सिर्फ देश की जनता के लिए काम करते हैं.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या है असली कारण?
पश्चिम बंगाल में पत्नी ने गैस सिलेंडर से पति की हत्या की
ये 6 संकेत जो बताते हैं कि पुरुषों में हो रही है वीर्य की कमी! ˠ
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
Samsung Galaxy F54: दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ नया स्मार्टफोन