गाजा, 30 सितंबर गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने हमास को अमेरिका समर्थित एक प्रस्ताव दिया है. हमास के सूत्र ने बताया कि कतर के Prime Minister और मिस्र की जनरल इंटेलिजेंस सर्विस के प्रमुख ने हमास के वार्ताकारों के समक्ष यह योजना प्रस्तुत की. हमास प्रतिनिधिमंडल ने मध्यस्थों से कहा कि वह आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से पहले प्रस्ताव का गंभीरता से अध्ययन करेगा.
इससे पहले दोहा में एक बैठक के दौरान अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने इस योजना के बारे में इजराइली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन प्राप्त किया .
मिस्र के अल कहेरा न्यूज टीवी ने मिस्र के सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए हमास को अमेरिकी शांति प्रस्ताव सौंपे जाने की पुष्टि की. रिपोर्ट में कहा गया कि मिस्र और अन्य अरब देशों ने दोहा में हमास के समक्ष इसे प्रस्तुत करने से पहले इस योजना में कई संशोधन किए.
इससे पहले Monday को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इजरायली Prime Minister ने गाजा में व्यापक शांति के लिए पेश प्रस्ताव पर सहमति जताई है
अमेरिकी President ने कहा कि यदि हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो उसे 72 घंटों के भीतर शेष सभी बंधकों को रिहा करना होगा और उन्होंने समूह से इन शर्तों को स्वीकार करने का आह्वान किया.
दूसरी ओर न्यूज एजेंसी सिन्हुआ मुताबिक फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने अमेरिका के इस प्रस्ताव का स्वागत किया और एक व्यापक समझौते के माध्यम से गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, क्षेत्रीय देशों और भागीदारों के साथ काम करने की अपनी तत्परता व्यक्त की है.
प्राधिकरण ने कहा कि इस योजना से गाजा को पर्याप्त मानवीय सहायता सुनिश्चित होगी, बंधकों और कैदियों की रिहाई सुनिश्चित होगी और फिलिस्तीनी लोगों की सुरक्षा के लिए सिस्टम बनेगा.
सऊदी अरब, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, Pakistan, तुर्किए, कतर और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने Monday देर रात एक संयुक्त बयान जारी कर अमेरिकी प्रस्ताव का स्वागत किया. मंत्रियों ने लड़ाई समाप्त करने, गाजा के पुनर्निर्माण, फिलिस्तीनी विस्थापन को रोकने और पश्चिमी तट पर कब्जा करने से रोकने के प्रस्तावों की सराहना की.
उन्होंने गाजा को अप्रतिबंधित मानवीय सहायता, बंधकों की रिहाई, सभी पक्षों की सुरक्षा, इजरायल की पूर्ण वापसी, गाजा का पुनर्निर्माण तथा गाजा और पश्चिमी तट को अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप एकीकृत करते हुए दो-राज्य समाधान की दिशा में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
—
कनक/वीसी
You may also like
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से` लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 2 अक्टूबर 2025 : आज दशहरा, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित मंत्रियों ने दी विजयादशमी पर शुभकामनाएं
हिरासत में युवक की मौत: चार दिन से जारी धरना समझौते के बाद समाप्त
16 चक्का ट्रक से 96 लाख रुपये कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार