New Delhi, 20 सितंबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को मोरक्को के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. यह यात्रा India और मोरक्को के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग का प्रतीक मानी जा रही है. रक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी है.
राजनाथ सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि वे इस दौरे के दौरान मोरक्को के रक्षा मामलों के मंत्री अबदेलतीफ लाउदयी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा होने की संभावना है.
इस यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी मोरक्को के बेररशिद में स्थित टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मरोको की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन. यह यूनिट व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म जैसे आधुनिक सैन्य वाहनों का निर्माण करेगी.
यह संयंत्र खास इसलिए भी है क्योंकि यह अफ्रीकी महाद्वीप में पहली बार खुलने वाला भारतीय रक्षा विनिर्माण प्लांट है. इसे India के रक्षा क्षेत्र की वैश्विक पहुंच का बड़ा संकेत माना जा रहा है. इस कदम से India की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ नीति को भी नई गति मिलेगी.
राजनाथ सिंह ने कहा, “यह फैक्ट्री India की रक्षा निर्माण क्षमताओं के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को दर्शाती है. यह भारत-मोरक्को रक्षा सहयोग में मील का पत्थर साबित होगी.”
अपने दौरे के दौरान रक्षा मंत्री मोरक्को की राजधानी रबात में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे. वे वहां भारतीय प्रवासियों के योगदान को भी सराहेंगे और India Government की विदेश नीति और रक्षा कूटनीति से जुड़ी बातों को साझा करेंगे.
India और मोरक्को के बीच पिछले कुछ वर्षों में रक्षा, व्यापार, तकनीकी सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों में तेजी आई है. यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दूसरे दिन जबरदस्त कमाई
GST की नई दरें कल से लागू: पनीर, घी, कार और AC तक, सब सस्ता!
Disha Patani Firing Case: शूटर रामनिवास ने उगले राज, बोला- गोल्डी और रोहित गोदारा से डायरेक्ट लिंक नहीं, 25000 में तय हुआ था सौदा
भारत-पाक क्रिकेट मैच पर दोहरा रवैया गलत, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी अपराध: पप्पू यादव
जब मोरारजी देसाई के शक की क़ीमत ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने चुकाई