लंदन, 26 अगस्त . ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने Monday को एक बयान में कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह आइल ऑफ वाइट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. विमान में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.”
इससे पहले, समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वायु दुर्घटना जांच शाखा ने कहा था कि उसने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के बयान में आगे कहा गया, “हम घटना की परिस्थितियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वायु दुर्घटना जांच शाखा के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”
दुर्घटनाग्रस्त विमान के संचालक, नॉर्थंब्रिया हेलीकॉप्टर्स ने पुष्टि की है कि आइल ऑफ वाइट के शैंकलिन क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में उसका विमान शामिल था.
संचालक के अनुसार, विमान ‘उड़ान प्रशिक्षण ले रहा था.’
पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9:24 बजे (08:24 जीएमटी) आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया. हैम्पशायर और आइल ऑफ वाइट एयर एम्बुलेंस के अनुसार, एक मरीज को यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल साउथेम्प्टन के मेजर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.
ब्रिटिश मीडिया पर प्रसारित हवाई फुटेज में विमान का मुख्य भाग- एक जी-ओसीएलवी मॉडल काफी क्षतिग्रस्त दिखाई दिया.
विभिन्न एजेंसियों के आपातकालीन प्रतिक्रिया दल दुर्घटनास्थल पर तैनात किए गए और सड़क मार्ग बंद कर दिया गया.
–
एससीएच/एएस
You may also like
Magnesium Rich Foods : तनाव और थकान से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 7 मैग्नीशियम युक्त फूड्स!
कटहल: फल है या सब्जी? जानिए इसे खाने से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ
सिर्फ 5 दिन दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन, कमजोरी हो जाएगी हमेशा के लिए जड़ से खत्म
अगर रोजाना बैगन खाते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें
मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूरˈ शरीर को पहुंचाता है नुकसान