नई दिल्ली, 23 अप्रैल . भारत के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने केएल राहुल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में जो कुछ गलत हुआ, उसे भुलाकर अब दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए अच्छी फॉर्म का आनंद ले रहे हैं.
मंगलवार को केएल राहुल ने 42 गेंदों में नाबाद 57 रन की शानदार पारी खेली और डीसी को 160 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल करने में मदद की. इस जीत के साथ डीसी के कुल 12 अंक हो गए हैं. राहुल अपनी बेटी के जन्म के कारण एलएसजी के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने सात पारियों में 323 रन बनाए हैं और वह इस समय दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा, “बीते हुए समय को पीछे छोड़ देना चाहिए. केएल राहुल एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ सालों से वह सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अब पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते, बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. पुरानी बातें भूल जाना ही बेहतर होता है, इससे न सिर्फ डीसी के लिए बल्कि भारतीय टीम के लिए भी उनका प्रदर्शन बेहतर होगा. वह अब ज्यादा समझदार लगते हैं और अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं. इस सीजन में हमने केएल राहुल का एक नया रूप देखा है. जब उन्होंने एलएसजी के खिलाफ शुरुआत की थी, तब वह थोड़े धीमे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लय पकड़ ली.”
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट ने कहा कि इस बार केएल राहुल की सफलता की एक वजह यह भी हो सकती है कि अब वह कप्तान नहीं हैं और बिना किसी दबाव के खेल रहे हैं.
उन्होंने कहा, “कभी-कभी कप्तानी से खिलाड़ी बेहतर खेलते हैं, और कभी-कभी यह बोझ बन जाती है. अब जब राहुल कप्तान नहीं हैं, तो शायद वह आजादी से खेल पा रहे हैं और हालात के अनुसार बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रिकेट में एक सोच है कि सबसे अच्छा खिलाड़ी ही कप्तान होना चाहिए, लेकिन यह जरूरी नहीं है. मैं यह नहीं कह रहा कि केएल राहुल या ऋषभ पंत के साथ ऐसा ही है, लेकिन राहुल इस समय बहुत आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं और क्रीज पर बहुत शांत दिखाई दे रहे हैं.”
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2024: हार्दिक पांड्या आज लगा सकते हैं अनोखा दोहरा शतक
'मारी लात, कॉलर पकड़ खींचा...' राजस्थान के इस जिले में पटवारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, जाने पूरा मामला
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: बच्चों की सुरक्षा के लिए बदला स्कूल टाइम, जानिए पूरी जानकारी
RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी निकालेगा हजारों पदों पर भर्तियां, जानिए किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती
सिरसा में गेहूं के खेतों में लगी भंयकर लगी आग, ग्रामीण जुटे आग पर काबू पाने में