पटना, 4 मई . बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने केंद्र सरकार के जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे गरीबों को उनका हक मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जाति-धर्म में नहीं बल्कि गरीबों के प्रति अपना विश्वास रखता है. हम गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं. उनकी उन्नति ही हमारा संबल है.
बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी इस साल होने वाले चुनाव की तैयारी में जुटी है. पार्टी द्वारा कई क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के मालपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजसेवी बीके सिंह ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की.
उन्होंने कहा कि इससे पहले एनडीए के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन सभी जिलों में आयोजित किया जा चुका है. इससे कार्यकर्ताओं में समन्वय बनाने में सहूलियत हुई है. हमारी पार्टी जाति-धर्म की खाई को पाटकर अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना कराए जाने की घोषणा की चर्चा करते हुए कहा कि इससे सभी जातियों की स्थिति बेहतर होगी और जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा.
उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष द्वारा श्रेय लिए जाने पर कहा कि उनके पास क्रेडिट लेने के लिए कुछ भी नहीं है. आजादी के बाद से अधिकांश समय उनकी ही सरकार थी लेकिन आजादी के बाद अब देश में पहली बार जातीय जनगणना होने जा रही है. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी लगातार मजबूत हो रही है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है और एनडीए जीत को लेकर इतिहास रचेगी.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: क्या पानी रोकने के बदले में पाकिस्तान परमाणु हमला करेगा? पाक राजदूत की फिर खोखली धमकी
जब हौथियों ने हमला किया, तब एयर इंडिया का विमान इजरायली हवाई अड्डे से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर था…
जम्मू-कश्मीर में पर्यटक स्थलों पर आतंकी साजिश... पहलगाम हमले से पहले मिली थी खुफिया जानकारी
खून में कचरा (Acidity) की वजह से आता है हार्ट अटैक, अर्जुन की छाल से ऐसे करे कण्ट्रोल 〥
KKR vs RR: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी कोलकाता! राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी चुनौती