Mumbai , 8 सितंबर . बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘रंगीला’ ने Monday को 30 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पोस्ट के जरिए अपने दिल की बातें social media पर शेयर कीं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मशहूर गाने ‘रंगीला रे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.
उर्मिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “रंगीला… ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक एहसास थी, और आज भी रहेगी. ये खुशी, उम्मीद, सपने, महत्वाकांक्षा, सुंदरता, जोश, प्यार, प्रशंसा, संघर्ष, जीत, त्याग और सबसे बढ़कर, जिंदगी का एक शानदार जश्न था.”
अभिनेत्री ने बताया कि इसका हर एक सीन मासूम बच्चे जैसी चेहरे पर मुस्कान लाता है, जो कि हमें एक जादुई दुनिया में ले जाता है. इसका हर एक गाना सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि, नवरसों का उत्साह है. भारतीय साहित्य और कविता के नौ भाव शृंगार, हास्य, करुणा, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत और शांत.
अभिनेत्री ने लिखा, “इस फिल्म की कहानी मासूम लड़की की यात्रा है, जो अपनी सादगी और आकर्षण से सबके दिल जीत लेती है. वो हमें सुंदरता, कविता, जिंदगी और प्यार की एक अनमोल यात्रा पर ले जाती है.”
उन्होंने लिखा, “तीस साल पहले आज ही के दिन ‘रंगीला’ आप सबकी हो गई थी. मुझे यकीन है कि आज भी यह फिल्म आपको उस पहले पल में ले जाती है, जब आप हंसे, तालियां बजाईं और इसके जादू से प्यार कर बैठे थे. आपके प्यार, तारीफ और सराहना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है. मुझे अपने दिलों में जगह देने के लिए, इतना प्यार देने के लिए, और मुझे उस जगह पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया, जिसका सपना बहुत कम लोग देख पाते हैं. हो जा रंगीला रे.”
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में उर्मिला के अलावा, आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी मिली (उर्मिला) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर अभिनेत्री बनने का सपना देखती है, लेकिन उसे इस राह में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते