न्यूयॉर्क, 24 सितंबर . विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. इनमें नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील और श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ भी शामिल हैं.
नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “न्यूयॉर्क में नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील के साथ हुई बैठक सराहनीय रही. यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और India के दृष्टिकोण पर एक गहन बातचीत हुई.”
एक अन्य पोस्ट में एस जयशंकर ने लिखा, “श्रीलंका की विदेश मंत्री विजिता हेराथ से मिलकर प्रसन्नता हुई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की.”
सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट से मुलाकात के बाद जयशंकर ने पोस्ट किया, “सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट के साथ एक शानदार बातचीत हुई. उनकी संगति का हमेशा आनंद लेता हूं.”
एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन के साथ चर्चा की. बैठक के बाद जयशंकर ने कहा, “बातचीत की सराहना करता हूं. यूरोप और यूक्रेन संघर्ष में नवीनतम घटनाक्रमों पर उनकी अंतर्दृष्टि मूल्यवान थी. हमने द्विपक्षीय संबंधों और डेनिश प्रेसीडेंसी के तहत भारत-ईयू सहयोग पर भी चर्चा की.”
उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ भी बातचीत की और इसे समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिण देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान एक “त्वरित बातचीत” बताया.
जयशंकर ने एक पोस्ट में लिखा, “न्यूयॉर्क में समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिणी देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान सिंगापुर के अपने मित्र विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई.”
इसके अलावा, उन्होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने द्वीपीय राष्ट्र के विकास के लिए India के ‘दृढ़ समर्थन’ को दोहराया.
मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल के साथ अपनी बैठक में जयशंकर ने Prime Minister नवीन रामगुलाम की हालिया India यात्रा पर चर्चा की.
उन्होंने कहा, “न्यूयॉर्क में मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल से मिलकर प्रसन्नता हुई. Prime Minister नवीन रामगुलाम की हालिया सफल India यात्रा पर चर्चा हुई.”
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
20 हजार से कम में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लुक से बनाएगा दीवाना, बाकी फीचर्स कितने दमदार? जानें
UPI Rule Change: अगले 3 नवंबर से बदल रहे हैं भीम UPI के नियम, आपके लिए क्या बदलेगा?
राज्योत्सव में महिलाओं को बड़ी सौगात दे सकती है सरकार, प्रस्ताव तैयार, हर महीने होगा 1 हजार का फायदा
Video: अनिरुद्धाचार्य से बोला शख्स, 'GST 2.0 के लागू हुए बिना 10 की जगह 12 में सिगरेट बेच रहे दुकानदार', वीडियो वायरल
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार तो हो गया ये कांड