ढाका, 10 अगस्त . ढाका-बरिशाल राजमार्ग पर यातायात लगातार चौथे दिन भी बाधित रहा. यहां Sunday को छात्रों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर सड़क जाम किया. छात्रों की इन मांगों में स्वास्थ्य क्षेत्र में सिंडिकेट खत्म करना भी शामिल है.
‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश’ के अनुसार, बरिशाल और छह दक्षिणी जिलों के बीच वाहनों की आवाजाही तब से बंद है, जब छात्रों ने सुबह करीब 11.30 बजे नथुल्लाबाद बस टर्मिनल इलाके में बैरिकेड लगा दिए. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की.
कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्यों और छात्रों के बीच झड़पें उस समय हुईं, जब अधिकारियों ने राजमार्ग से बैरिकेड हटाने की कोशिश की. बैरिकेड के कारण राजमार्ग के दोनों ओर गाड़ियां फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
कोतवाली मॉडल थाने के प्रभारी मिजानुर रहमान ने बताया कि मामले के समाधान के लिए बातचीत की जा रही है. प्रदर्शनकारी पिछले 15 दिनों से बांग्लादेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘अनियमितताओं’ और ‘कुप्रबंधन’ के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
Saturday को ढाका-बरिशाल राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा. छात्रों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन भी राजमार्ग जाम कर दिया.
छात्र स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे नथुल्लाबाद बस टर्मिनल क्षेत्र में पहुंचे, जिससे बरिशाल और बांग्लादेश के छह दक्षिणी हिस्सों के बीच यातायात बाधित हो गया.
क्षेत्र में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कई सदस्यों को तैनात किया गया था. नाकेबंदी के कारण राजमार्ग पर गाड़ियां फंसी रहीं. कोतवाली मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी मिजानुर रहमान ने कहा कि पुलिस मामले को तुरंत सुलझाने का प्रयास कर रही है.
इससे पहले, Friday को भी प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर साढ़े सात घंटे तक राजमार्ग जाम रखा था.
एक छात्र मोहिउद्दीन रोनी ने कहा, “सरकारी अस्पतालों में सिंडिकेट के कारण लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्य क्षेत्र में इस सिंडिकेट को खत्म किया जाना चाहिए. दस दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद हमें हाईवे जाम करने पर मजबूर होना पड़ा.”
एक अन्य छात्र रियाजुल आलम ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार नहीं किए जाते, वह घर नहीं लौटेंगे.
–
आरएसजी/
The post बांग्लादेश : छात्रों ने लगातार चौथे दिन ढाका-बरिशाल राजमार्ग किया जाम appeared first on indias news.
You may also like
प्यार ने तोड़ी सारी हदें… दो सहेलियां बनीं जीवनसाथी, फिर कहानी में आया देवर और जो हुआ उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया…!
Vitamin B3 Deficiency : पैरों में हो रही है सूजन या जलन? Vitamin B3 की कमी का हो सकता है असर
'सभी प्राणियों के प्रति दया जरूरी है' — आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर वकील की अपील सुनकर CJI गवई की प्रतिक्रिया
Footwear Market in Delhi- दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं ट्रेंडी और सस्ते जूते, जानिए कौनसा हैं वो बाजार
उत्तराखंड के कई जिलाें में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदियाें के उफान व जलभराव काे लेकर सरकार सतर्क