अजमेर, 12 अगस्त . अजमेर के बहुचर्चित अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने चारों को जमानत दे दी है. इनको पॉक्सो कोर्ट ने 20 अगस्त 2024 को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
हाईकोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा पर स्थगन आदेश जारी करने के बाद Tuesday को आरोपी नफीस चिश्ती, इकबाल भाटी, सलीम चिश्ती और सैयद जमीर हुसैन अजमेर केंद्रीय कारागृह से बाहर निकले.
आरोपियों ने पॉक्सो कोर्ट फैसले के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी. लगभग एक साल बाद 8 अगस्त को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सजा पर रोक लगाई और आरोपियों को जमानत प्रदान की. न्यायमूर्ति इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने 2-2 जमानतदारों के आधार पर यह राहत दी.
एडवोकेट आरोपी पक्ष के वकील आशीष राजोरिया ने बताया कि आठ अगस्त को जो ऑर्डर किए गए थे, वे पेश किए गए. पॉक्सो कोर्ट ने Tuesday को यह आदेश दिया कि इनके दो-दो जमानती लाए जाएं. जमानती के असली दस्तावेज जमीन या मकान के होने चाहिए. आरोपियों के परिजनों ने उनकी जमानत तस्दी कराई है, जिसे स्वीकार कर लिया गया और हाईकोर्ट ने उनके रिहाई के आदेश दे दिए.
जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आए मुख्य आरोपी नफीस चिश्ती ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा था, न्यायालय पर आज भी भरोसा है और कल भी भरोसा रहेगा, जो करेगा मालिक अच्छा करेगा.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Rajasthan: अब दिसम्बर माह में ऐसा करने वाली है भजनलाल सरकार, सीएम ने दे दिए हैं निर्देश
ट्रेन में TT ने मांगा टिकट यात्री हाथˈ पकड़कर ले गया बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर दिखाया कि वह 'असली डेवाल्ड'
टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट हुए 10 भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर नाम नहीं
Shehbaz Sharif Gives Threat To India: आसिम मुनीर, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, देखिए Video