Patna, 25 अगस्त . इंडिया गठबंधन द्वारा एसआईआर का विरोध करने पर उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये पूरी तरह से संविधान विरोधी मानसिकता के लोग हैं. इनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. ये गलत सूचना फैलाने और भाई-भतीजावाद और पारिवारिक प्रभुत्व को मजबूत करने के लिए अशांति फैला रहे हैं. ऐसी मानसिकता के लोग जनता का विश्वास खो देते हैं.
भ्रष्टाचारियों की जमात, जो जनता की कमाई को लूट लिए हैं, वह डर गए हैं. संविधान संशोधन बिल के बाद इंडिया गठबंधन का भविष्य समाप्त हो जाएगा.
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने के मामले में राहुल गांधी के टालमटोल करने पर कांग्रेस का घेराव किया. उन्होंने कहा कि यह परिवारवादी लोग अपनी अवसरवादिता की राजनीति और अपने स्वार्थ को साधने में लगे हैं. जनता Chief Minister और Prime Minister को चुनती है. बिहार की धरती सेवक को चुनती है, मेवा खाने वालों को नहीं.
वहीं, मुजफ्फरपुर में उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने 138 अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरित किए और 20 सूत्री बैठक में कृषि विभाग की जमीन को रजिस्ट्री करने और करवाने वाले पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए हैं, जिनमें अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी शामिल हैं. एक बैठक हुई, जिसमें हमने कृषि विभाग के भूमि विवादों की समीक्षा की और संबंधित माफिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की. अधिकारियों को गहन जांच के लिए समितियां बनाने के निर्देश दिए गए.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका फिरˈ देंखे इसका चमत्कार
ललितपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, शव को बोरी में फेंका
रामपुर में विवाहिता का अनोखा प्रस्ताव: पति और प्रेमी के बीच बंटेगी जिंदगी
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमागˈ न हिला तो कहना
मेरठ में भैंस ने जन्म दिए तीन बछड़े, गांव में मच गया हड़कंप