भोपाल, 29 अप्रैल . मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को धार जिले के उमरबन के केशरपुरा फाटा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री 2140.26 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे.
इस विशेष आयोजन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
कार्यक्रम में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी अनेक परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को बल मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष का समापन 20 मई को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में मंत्रिपरिषद की बैठक के साथ होगा. इसी दिन देवी अहिल्याबाई होल्कर की विवाह वर्षगांठ भी है, जिसे एक सुखद संयोग बताया गया.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जिला विकास सलाहकार समिति के गठन की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को विकास में सहभागी बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित एक लाख सक्रिय व्यक्तियों को विकास से जोड़ने की योजना को साकार करने के लिए यह पहल की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने धार जिले के लिए पीएम मित्रा पार्क की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है और लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होंगे. यह पार्क धार और आसपास के जिलों में कपास उत्पादन को पुनर्जीवित करने में सहायक सिद्ध होगा.
मंदसौर दुर्घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने मनोहर सिंह के साहस को नमन किया, जिन्होंने चार लोगों की जान बचाने के दौरान अपना बलिदान दिया. सरकार उनके परिजन को शासकीय नौकरी और मरणोपरांत सम्मान प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने गैस चालित वाहनों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त दिए जाने की जानकारी भी मंत्रिपरिषद के साथ साझा की.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
रायबरेली की सेवा में निरंतर समर्पित रहूंगा, संसदीय क्षेत्र के दौरे का दिन सार्थक और प्रेरणादायी रहा : राहुल गांधी
Beyoncé के Cowboy Carter कॉन्सर्ट में फैंस के बीच झगड़ा
उत्तर प्रदेश में अस्पताल की लापरवाही का वायरल वीडियो
सिगरेट के बट से प्रभावित एक चिड़िया का बच्चा: पर्यावरण की सुरक्षा की आवश्यकता
भिवानी में रेलवे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार