New Delhi, 6 अक्टूबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती देने के लिए जापान पहुंचे. प्रवासी भारतीय संगठन ने सैनी का स्वागत किया. इस दौरान Chief Minister के साथ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे.
Chief Minister नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में Haryana का एक प्रतिनिधिमंडल जापान Government के वरिष्ठ अधिकारियों से मिला. इस दौरान उन्होंने जापान के विदेशी मामलों के राज्य मंत्री मियाजी तकुमा के साथ अहम बैठक की. बैठक में Haryana और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई.
इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों पर बात की. Chief Minister नायब सिंह सैनी ने जापान को Haryana ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 में पार्टनर कंट्री बनने का आमंत्रण भी दिया. यह समिट Haryana में अप्रैल 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के निवेशक और उद्योगपति हिस्सा लेंगे.
Haryana के प्रतिनिधिमंडल ने जापान के उद्योग, वाणिज्य और ऊर्जा मंत्रालय (एमईआईटी) के राज्य मंत्री योगीचिरो कोगा से भी मुलाकात की. इस बैठक में दोनों पक्षों ने मोबिलिटी, हरित ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, बुनियादी ढांचे और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के सहयोग के अवसरों की खोज की.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Monday को आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जापान Government के विदेश राज्य मंत्री मियाजी ताकुमा के साथ एक सार्थक बैठक हुई. हमने Haryana और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के अवसरों पर चर्चा की. मैंने उन्हें नवंबर 2025 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (जो हमारी शाश्वत सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है) में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मैंने अप्रैल 2026 में होने वाले हैपनिंग Haryana ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदार देश के रूप में भाग लेने का भी निमंत्रण दिया.”
Haryana के आधिकारिक सूचना विभाग ने भी इस यात्रा और बैठकों की जानकारी social media पर साझा की है. उन्होंने बताया कि Chief Minister नायब सिंह सैनी की यह यात्रा Haryana और जापान के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
Jokes: एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कुल में एडमिशन लिया, टीचर : तुम्हारा नाम क्या है ? लड़का : लादेन… पढ़ें आगे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
CCL Vacancy 2025: सरकारी कंपनी के साथ करियर शुरू करने का मौका, 1180 पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई एग्जाम नहीं
ये चीजें मुझ पर असर नहीं डालतीं... व्यक्ति के जूता फेंकने की कोशिश पर कैसा सीजेआई का रिएक्शन
कल UP के बरेली शहर पहुंचेगा AAP का 16 सदस्यीय डेलिगेशन, वायरल क्लिप में देखे संजय सिंह का सबसे बड़ा एलान