अगली ख़बर
Newszop

देश की नंबर-1 SUV Hyundai Creta ने मचाया धमाका, 6 महीने में बिकीं 99,335 यूनिट्स — अकेले संभाली Hyundai की 52% SUV मार्केट

Send Push

New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भारत की सबसे लोकप्रिय SUV हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों यह देश की नंबर-1 SUV कहलाती है. कंपनी के लिए यह मॉडल लगातार ग्रोथ का इंजन बना हुआ है. FY2026 की पहली छमाही (अप्रैल–सितंबर 2025) में क्रेटा ने रिकॉर्ड 99,335 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे हुंडई की कुल SUV सेल्स में इसका योगदान 52% तक पहुंच गया.

यह प्रदर्शन इतना दमदार रहा कि बाकी सभी Hyundai SUVs की बिक्री घटने के बावजूद कंपनी ने SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी.

image Hyundai Creta की रिकॉर्ड बिक्री

सितंबर 2025 में ही क्रेटा ने 18,861 यूनिट्स की बिक्री कर अब तक का सबसे ऊंचा मासिक रिकॉर्ड बनाया. यह SUV अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री पर पहुंच गई है.
सिर्फ छह महीनों में ही क्रेटा ने पिछले पूरे वित्त वर्ष (FY2025) की कुल बिक्री 1.94 लाख यूनिट्स का 51% हिस्सा पूरा कर लिया है.

भारत के मिडसाइज SUV सेगमेंट में क्रेटा लगातार नंबर-1 बनी हुई है. यह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N/क्लासिक (Mahindra Scorpio N/Classic) (84,634 यूनिट्स) से करीब 14,700 यूनिट्स आगे है.

image बाकी Hyundai SUVs की स्थिति

Hyundai के 6 SUV मॉडलों में से केवल Creta ही रही जिसने साल-दर-साल (YoY) बिक्री में ग्रोथ दर्ज की. बाकी सभी SUVs की बिक्री घटी है:

मॉडल बिक्री (H1 FY2026) बदलाव (YoY) SUV शेयर
Creta 99,335 यूनिट्स +ग्रोथ 52%
Venue 49,978 यूनिट्स -12% 26%
Exter 32,967 यूनिट्स -21% 17%
Alcazar 6,952 यूनिट्स -7% 3.6%
Tucson 424 यूनिट्स -49%
Ioniq 5 EV 84 यूनिट्स -62%

image Creta की सफलता का फॉर्मूला: हर जरूरत का इंजन ऑप्शन

हुंडई क्रेटा के इतने सफल होने की एक बड़ी वजह है इसका विविध इंजन लाइन-अप.
इसमें शामिल हैं —

  • 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

  • 1.5-लीटर डीजल इंजन (मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प)

  • 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

जहां अन्य कंपनियों ने डीजल इंजन से दूरी बना ली है, वहीं हुंडई ने इस विकल्प को जारी रखकर बड़ा दांव खेला. परिणामस्वरूप, क्रेटा के डीजल वेरिएंट की मांग आज भी मजबूत बनी हुई है.

इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में Creta Electric का भी अनावरण किया है, जिससे यह SUV अब ICE + EV दोनों सेगमेंट्स में उपस्थिति दर्ज करा रही है.

image Hyundai की कुल SUV बिक्री और मार्केट शेयर

FY2026 की पहली छमाही में Hyundai ने कुल 1,89,751 SUVs बेचीं — जो पिछले साल की तुलना में 7% कम है. हालांकि, क्रेटा की दमदार परफॉर्मेंस ने कंपनी को 14% UV मार्केट शेयर बनाए रखने में मदद की है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें