Patna, 31 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार में एनडीए की ओर से जारी ‘संकल्प पत्र’ को सराहा है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हर वर्ग पर समान रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है. युवाओं को रोजगार देने, कौशल केंद्र स्थापित करने और अति पिछड़े वर्गों के विकास के लिए रोडमैप बनाने की योजना की रूपरेखा दी गई है.
सांसद रविशंकर प्रसाद ने Patna में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “Prime Minister Narendra Modi की अगुवाई में केंद्र Government और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार Government, दोनों गरीबों के लिए विशेष चिंता करती हैं. उपेक्षित, किसान, पिछड़े, अति पिछड़े और सामान्य वर्ग, यह मेनिफेस्टो सभी वर्गों की चिंता करता है.”
उन्होंने कहा, “एक करोड़ नौजवानों को नौकरी, उद्यमशीलता के लिए स्किल सेंटर बनाना, विशेष रूप से बड़ी संख्या में अति पिछड़ों के विकास के लिए Supreme court के जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर उनके विकास का रोडमैप तैयार करना, असल मायनों में विकास यही होता है. मेनिफेस्टो में आईटी हब और उद्योग की भरमार जैसी बातें हैं, जो बिहार के विकास को एक प्रभावी भविष्य देंगी.”
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में जिस तरीके से काम हुआ है, उस काम को और आगे बढ़ाना होगा. इसके लिए जिस तरह का मेनिफेस्टो आया है, वह बहुत प्रभावी साबित होगा.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए BJP MP ने कहा, “क्या वे गरीबी को समझते हैं? क्या उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अब तक एक भी अच्छा शब्द कहा? सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, क्या उन्होंने एक भी शब्द बोला? यह सेना के ही जवानों से हिसाब मांगते हैं.”
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में सिर्फ टूरिस्ट बनकर आते हैं. उनकी बातों से चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. BJP MP ने यह भी कहा कि Narendra Modi जी की Government ने गरीबों का विकास और देश की सुरक्षा को मजबूत किया.
–
डीसीएच/
You may also like
 - आयुष्मान खुराना ने साझा की आगामी फिल्मों की जानकारी
 - तेलुगु अभिनेता आलू सिरिश और नयनिका की सगाई समारोह में चिरंजीवी और राम चरण की उपस्थिति
 - थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ का आंकड़ा पार किया
 - मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिलों में होंगे भव्य आयोजन
 - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वाँ जन्म वर्ष : सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले




