पटना, 19 मई . बिहार की राजधानी पटना में अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बताया गया कि इस आयोजन का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े निवेश, नवाचार और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ना है. बिहार के किसानों और उद्यमियों के लिए यह एक अहम मंच साबित हो सकता है.
कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार साथ मिलकर काम कर रही है. आज लोग खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं. इसके बाद आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह आयोजन बिहार के उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
उन्होंने कहा कि आज के समय में बिहार का मखाना राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुपर फूड की तरह देखा जाता है. लीची का भी बाजार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है. बिहार में कई ऐसी चीजें हैं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पसंद की जाती हैं.
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 20 देशों के 70 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रेता भाग ले रहे हैं. इन लोगों में बिहार के प्रति उत्साह दिख रहा है, जो आने वाले समय में ‘गेम चेंजर’ के रूप में साबित होगा.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. राज्य विकास के अलग-अलग मापदंड से तीव्र गति से आगे बढ़ने का काम कर रही है. सड़कों की कनेक्टिविटी को हमने बेहतर करने का काम किया है, जिससे उत्पादकों को सामग्री भेजने में दिक्कत नहीं हो रही है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में देश-विदेश से आए निवेशक, उद्यमी, निर्यातक और विक्रेता बिहार की धरती पर जुटे हैं. बिहार अब सिर्फ उत्पादन नहीं, प्रसंस्करण और निर्यात के क्षेत्र में भी नया मुकाम हासिल करने को तैयार है. यह कार्यक्रम फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने, स्थानीय उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने और वैश्विक ब्रांडिंग का बेहतरीन उदाहरण बना है.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को एग्री-फूड प्रोसेसिंग हब बनाना है और यह सम्मेलन उस दिशा में बड़ा कदम है.
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शिरकत की.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
IPL 2025 ; हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर...
पंजाब पुलिस ने सशस्त्र बलों की संवेदनशील जानकारी आईएसआई को लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया
आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी आवामी लीग : बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त
महाराष्ट्र: छगन भुजबल के मंत्री बनने की संभावना तेज, मंगलवार को हो सकता है शपथ ग्रहण
आईपीएल 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, छह विकेट से मैच जीता