Bhopal , 8 नवंबर . Madhya Pradesh के श्योपुर थाना क्षेत्र के दुवावली गांव में एक बहू ने अपने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. यह घटना Friday सुबह की है. Police ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान शंकर जाटव (50) के रूप में हुई है, जो जन्म से दिव्यांग थे और रोजाना काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे. परिवार में शंकर की देखभाल को लेकर अक्सर उनकी भाभी कंचन बाई से बहस होती थी. रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि इसी विवाद के कारण यह घटना हुई.
Friday सुबह शंकर अपने छोटे भाई काशीराम जाटव के साथ खेत पर काम करने गए थे. इसी दौरान कंचन बाई ने खेत में रखी कुल्हाड़ी उठाई और शंकर के सिर व गले पर दो वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय काशीराम पास के दूसरे खेत में थे. चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी कंचन को खून से सनी कुल्हाड़ी के पास बैठा पाया, वहीं शंकर मृत पड़े थे. काशीराम ने तुरंत Police को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया.
Police पूछताछ में कंचन बाई ने स्वीकार किया कि वह जेठ की देखभाल करते-करते मानसिक रूप से थक चुकी थी और रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
Police ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. रघुनाथपुर थाना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और घटनास्थल से मिले सबूतों की विवेचना की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस घटना से हैरान हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




