चंडीगढ़, 21 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम में हरियाणा के क्रिकेटर अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. हरियाणा के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल पर क्रिकेटर से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंग्लैंड में चल रही टेस्ट मैच सीरीज के लिए करनाल के लाल अंशुल कंबोज का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होना समस्त हरियाणा वासियों के लिए गर्व और उल्लास का विषय है. हरियाणा की माटी में खेलकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले होनहार बेटे अंशुल को आज वीडियो कॉल के माध्यम से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.”
दरअसल, हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद अंशुल को टीम में लेने का फैसला लिया गया.
24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट झटके थे. वह पिछले महीने भारत-ए टीम का हिस्सा थे. इस दौरान दो तीन दिवसीय मैच खेले गए. अंशुल ने दोनों मैचों में कुल पांच विकेट अपने नाम किए.
वहीं, लिस्ट-ए के 25 मुकाबलों में अंशुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें 34 विकेट चटकाए.
–
एससीएच
The post हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई appeared first on indias news.
You may also like
पंचायत उपचुनाव में सरपंच के 49 और पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए मतदान आज
एक चम्मच कपूर का तेल, जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा, पढ़ें खास तरीके और लाभ`
विश्व स्वास्थ्य संगठन का आरोप- इसराइली सेना ने उसके कर्मचारियों के घर पर हमला किया
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश`
मिलेगा सच्चा प्यार या धोखा ? जाने आज सभी राशियों की लव लाइफ में क्या आएगा बदलाव, वीडियो में देखे अपनी राशि का हल