लाहौल, 24 सितंबर . Himachal Pradesh के लाहौल में आई प्राकृतिक आपदा में किसानों और आमजन को भारी नुकसान पहुंचा है. पूर्व Chief Minister एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने Wednesday को लाहौल घाटी के आपदा प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लाहौल–स्पीति जिले में आमतौर पर बहुत कम बारिश होती है, लेकिन इस बार असामान्य वर्षा ने कहर बरपाया है. कई गांवों में किसानों से बातचीत हुई. इस दौरान हमने देखा कि खेतों में गोभी की फसल 90 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है. गोभी की फसल खेती में ही सड़ रही है क्योंकि रास्ते बंद होने की वजह से किसान बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद राजस्व विभाग ने अब तक नुकसान का सही तरीके से आकलन नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में Prime Minister Narendra Modi ने 1500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज घोषित किया है. इस पैकेज से लाहौल-स्पीति के प्रभावित किसानों को भी उचित मुआवजा मिलना चाहिए, क्योंकि घाटी में नुकसान बेहद व्यापक स्तर पर हुआ है.
एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चन्द्रभागा संगम एक पवित्र स्थल है, लेकिन हर साल बारिश के पानी से इसके तट पर भूस्खलन हो रहा है. इसे बचाना बेहद जरूरी है. साथ ही घाट के निर्माण को लेकर भी Government को गंभीरता से सोचना चाहिए ताकि प्राकृतिक और धार्मिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने कहा कि लाहौल में आकर यही कहूंगा कि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए. ऐसे कई स्थान हैं जहां पर आपदा में हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग नहीं पहुंचा है, यह उचित नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर