New Delhi, 2 नवंबर . Bollywood के किंग खान शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और देश के कोने-कोने से एक्टर को बधाई मिल रही है. अपने खास दिन पर शाहरुख ने फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘किंग’ का टीजर रिलीज कर दिया है.
फिल्म का टीजर इतना शानदार है कि एक्टर के लुक और एक्शन से नजर हटा पाना मुश्किल हो रहा है. टीजर देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है. 1 मिनट 12 सेकंड के टीजर में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा गया है, और टीजर में इस्तेमाल किए गए डायलॉग किरदार की पर्सनैलिटी को और निखार रहे हैं. टीजर में ‘डर नहीं, दहशत हूं, सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम, ‘किंग” जैसे दमदार डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है.
टीजर में शाहरुख जेल से पूरे स्वैग के साथ बाहर निकलते भी दिख रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म में एक्टर का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए फैंस को अगले साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म 2026 में रिलीज होगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म ‘किंग’ थोड़ी-थोड़ी ‘डॉन’ फिल्म की वाइब दे रही है, जिसमें एक्टर ने डॉन बनकर पूरी दुनिया पर राज किया था लेकिन अब वो किंग बनकर छाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तक उनके किरदार और फिल्म की कहानी की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
शाहरुख खान ने टीजर शेयर कर लिखा, “सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’. टाइटल रिवील हो गया है, यह शो का टाइम है! 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
social media पर टीजर आते ही छा गया है और फैंस एक्टर के लुक के स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं. शाहरुख खान को पहले से ही Bollywood में किंग खान का टाइटल मिला है, और अब फिल्म लाकर वे इस टाइटल को यादगार बना रहे हैं.
बर्थडे के दिन फिल्म का टीजर रिलीज करना एक्टर के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. social media पर शाहरुख खान का जलवा देखने को मिल रहा है.
–
पीएस/एएस
You may also like

'चाणक्य' एक्टर मनोज जोशी ने प्रेमानंद महाराज को दिया अपना परिचय, एक सुर में करने लगे गणपति अथर्वशीर्ष पाठ

केरल के मंत्री ने बाल फिल्मों को पुरस्कार न दिए जाने के फैसले का किया बचाव, देवा नंदा ने जताई निराशा

डॉक्टर नहीं नशे का सौदागर कहिए! हैदराबाद में STF ने किया ड्रग नेटवर्क का खुलासा, किराए के घर पर चल रहा था काला कारोबार

किशोर श्रमिकों की नियुक्ति पर श्रम विभाग की सख्ती, नोएडा की दो कंपनियों को नोटिस जारी

Sofia Ansari Sexy Video : गुजराती गर्ल ने स्टेज पर दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो उड़ा देगा होश




