नई दिल्ली, 13 अप्रैल . भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल में उसके नए व्यवसाय प्रीमियम में सालाना आधार पर 9.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो उद्योग की 8.43 प्रतिशत की वृद्धि दर और निजी जीवन बीमा कंपनियों की 6.09 प्रतिशत की वृद्धि दर से अधिक है.
जीवन बीमा निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी ने पिछले महीने नए व्यवसाय प्रीमियम में 13,610.63 करोड़ रुपए एकत्र किए, जो पिछले साल अप्रैल के 12,383.64 करोड़ रुपए से अधिक है.
समग्र जीवन बीमा उद्योग ने 21,965.73 करोड़ रुपए एकत्र किए, जो पिछले साल इसी महीने में एकत्र 20,258.86 करोड़ रुपए से 8.43 प्रतिशत अधिक है.
निजी जीवन बीमा कंपनियों ने 8,355.10 करोड़ रुपए का योगदान दिया, जो पिछले वर्ष के 7,875.22 करोड़ रुपए से 6.09 प्रतिशत की वृद्धि है.
आंकड़ों के अनुसार, इंडिविजुअल प्रीमियम कैटेगरी में, एलआईसी ने 0.46 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की, अप्रैल 2025 में इस श्रेणी में 3,160.87 करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे, जबकि अप्रैल 2024 में 3,175.47 करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे.
हालांकि, ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट में 13.48 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जो एक साल पहले के 9,208.17 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,449.76 करोड़ रुपए हो गई.
एलआईसी द्वारा जारी की गई कुल पॉलिसियां पिछले वर्ष की समान अवधि के 8.56 लाख से घटकर 7.26 लाख रह गईं.
अप्रैल में इंडिविजुअल पॉलिसियों की संख्या घटकर 7.24 लाख रह गई. यह संख्या अप्रैल 2024 में 8.55 लाख थी. ग्रुप पॉलिसियों की संख्या भी 1,425 से घटकर 1,169 रह गई.
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अप्रैल 2025 की चार महीने की अवधि के लिए एलआईसी द्वारा एकत्रित कुल प्रीमियम राशि पिछले वर्ष इसी महीने के 87,500.97 करोड़ रुपए से घटकर 82,324.58 करोड़ रुपए पर आ गई.
इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में, यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 22,164.24 करोड़ रुपए की तुलना में 23,188.46 करोड़ रुपए हो गया.
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अप्रैल अवधि के लिए ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट की राशि 59,136.12 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 65,336.73 करोड़ रुपए थी.
एलआईसी ने जनवरी-अप्रैल 2025 की चार महीने की अवधि के लिए कुल 68.05 लाख पॉलिसी जारी की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 87.05 लाख पॉलिसी पर रहा था.
–
एसकेटी/एकेजे
You may also like
Aaj ka Kaniya Rashifal 12 August 2025 : कन्या राशि वालों के लिए आज है अवसरों से भरा दिन, ज्योतिषीय विश्लेषण के साथ पूरी जानकारी
पटियाला में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
आंध्र प्रदेश: अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने सरकारी वाहन इस्तेमाल के दावे को बताया गलत
हरियाणा में विजया रहाटकर ने तीन जिलों की पीड़िताओं की सुनीं शिकायतें
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिकˈ चालान आप भी जान लें इसकी सच्चाई