ओटावा, 22 सितंबर . आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी और दाहिना हाथ माने जाने वाला खालिस्तानी चरमपंथी इंद्रजीत सिंह गोसल को ओटावा Police ने गिरफ्तार कर लिया है. विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक हथियार रखने समेत कई आरोपों में ये गिरफ्तारी हुई है.
जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, गोसल अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के एक प्रमुख कनाडाई आयोजक के रूप में सुर्खियों में आया.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक साल से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब उसे कनाडाई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
गोसल को पिछले नवंबर में ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के एक हिंदू मंदिर में हुई हिंसक घटना के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था, जहां उसने कथित तौर पर हिंदू-कनाडाई श्रद्धालुओं पर हमला किया था.
बाद में उसे पील रीजनल Police (पीआरपी) ने सशर्त रिहाई दी थी.
माना जाता है कि 36 वर्षीय यह व्यक्ति घोषित आतंकवादी और सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू का सबसे करीबी सहयोगी है, और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में भी काम कर चुका है.
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले अमेरिकी-कनाडाई नागरिक पन्नू को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जुलाई 2020 में “आतंकवादी” घोषित किया था. उसके संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने और आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के एक साल बाद ही यह कदम उठाया गया था.
India में अधिकारियों ने एसएफजे और पन्नू के खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से लगभग 60 अकेले पंजाब में दर्ज हैं.
गोसल की गिरफ्तारी India और कनाडा के द्विपक्षीय संबंधों में एक नए अध्याय की ओर सहयोगात्मक दृष्टिकोण की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसमें आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए सहयोग भी शामिल है.
यह New Delhi और ओटावा के बीच सामान्य राजनयिक गतिविधियों की हालिया बहाली के साथ भी मेल खाता है, जब 2023 में दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे. तब तत्कालीन कनाडाई Prime Minister जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में India का हाथ होने का आरोप लगाया था.
India ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें “बेतुका” और “दुर्भावनापूर्ण” बताया था.
Thursday को, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और उनकी कनाडाई समकक्ष नथाली ड्रोइन ने New Delhi में तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के उद्देश्य से व्यापक वार्ता की, जिसमें आतंकवाद और सुरक्षा सहयोग एजेंडे में प्रमुखता से शामिल रहे.
–
केआर/
You may also like
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव का पहला बयान, सपा सरकार आने पर सभी मुकदमे होंगे खत्म
ब्रेकअप के बाद फिर साथ आए अर्जुन-मलाइका; झट से कर लिया हग, VIDEO वायरल
22 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्का, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वैभव सूर्यवंशी का तूफान, VIDEO
आईपीयू में पैरा-मेडिकल प्रोग्राम के लिए विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग कल
NEET UG में सुधार की प्रक्रिया शुरू, क्या होगा परीक्षा का स्वरूप?