मुंबई, 27 अप्रैल . साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता नानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. इस बीच उन्होंने समाचार एजेंसी से बात की. उन्होंने बताया कि दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
अभिनेता ने दुनिया भर में बढ़ते भारतीय सिनेमा के प्रभुत्व के बारे में बात करते हुए कहा, “हम अभी उस जनरेशन में हैं और इन सब के कारण, हमारे देश में शानदार फिल्में आ रही हैं. ‘आरआरआर’ ऑस्कर में गई और इस तरह की अन्य फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया. मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए बड़ा सोचने, बड़े सपने देखने, बड़ी कल्पना करने और हर चीज के स्वागत करने का समय है.”
उन्होंने आगे कहा, ” यह पॉजिटिव बात है और मुझे उन फिल्मों पर गर्व है, जो रिलीज हो चुकी हैं. मैं उन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.”
इसके साथ ही अभिनेता ने सोशल मीडिया के सिनेमा पर पड़ने वाले असर पर भी खुलकर बात की.
नानी ने बताया, “ हम ऐसे युग में हैं, जहां एक अच्छी फिल्म बनाने के बाद लोगों तक उसकी बात पहुंचाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता. हमारे पास सोशल मीडिया है, हमारे पास लोगों तक पहुंचने के लिए कई तरह के साधन हैं. अगर देश के एक कोने में कोई अच्छी फिल्म आती है, तो देश के दूसरे कोने में दो दिन में ही इसकी जानकारी पहुंच जाती है.”
नानी फिल्म में एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन सरकार है.
सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया है. फिल्म में नेचुरल स्टार नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.
‘हिट’ इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
Hania Aamir Voices Heartfelt Concern Over Pakistan's Water Crisis Amid Social Media Storm
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता : नानी
राजस्थान के डीडवाना में जली हुई कार मिली, युवक का अधजला शव बरामद
गेहूँ के बोझा में लगी आग, हजारों का नुकसान
ऐड़ी से लेकर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो तो खुल जाएगी …। ⤙