Next Story
Newszop

अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, करंट से 2 की मौत, 28 घायल

Send Push

अलवर, 23 जुलाई . राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बीचगांव में Wednesday सुबह कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा हो गया. कांवड़ यात्रा के जुलूस में डीजे ट्रक के 11,000 किलोवोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन से छू जाने के कारण करंट फैल गया, जिसमें दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए.

मृतकों की पहचान गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश (40) पुत्र कजोड़ी राम, दोनों बीचगांव निवासी, के रूप में हुई है. हादसा सुबह करीब 6:08 बजे हुआ, जब कांवड़िए हरिद्वार से लौटकर बीचगांव के सरकारी स्कूल से भोले बाबा के मंदिर की ओर जुलूस निकाल रहे थे.

डीजे पर भजनों की धुन बज रही थी और सैकड़ों लोग नाच रहे थे. तभी डीजे ट्रक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे करंट जमीन पर फैल गया.

इस हादसे में 28 लोग, जिनमें कांवड़िए और स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, झुलस गए. घायलों में पूजा, सीमा और रजनी की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गढ़ी सवाई राम और लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में पहुंचाया.

22 घायलों का इलाज गढ़ी सवाई राम सीएचसी में चल रहा है, जबकि 7 का लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में. 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिनमें से दो की हालत नाजुक है.

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गढ़ी सवाई राम-बीचगांव स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. उनका आरोप है कि हाईटेंशन लाइनों की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीण दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

रैनी तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है, लेकिन उन्हें बिजली लाइनों की शिकायत की जानकारी नहीं है.

सब इंस्पेक्टर हरिराम मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में रखे गए हैं. बिजली विभाग के एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है और जेईएन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

सुखराम नाम के एक कावड़िया ने इस हादसे के बारे में बताया कि कांवड़ियों की जा रही गाड़ी बिजली के तार में जाकर फंस गई. गाड़ी में 30 कांवड़िये सवार थे. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, अन्य घायल हो गए.

वीकेयू/

The post अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, करंट से 2 की मौत, 28 घायल appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now