नई दिल्ली, 4 जून . रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खिताबी मैच छह रन से अपने नाम किया.
अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद आरसीबी अब बुधवार को बेंगलुरु पहुंचने पर जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
फ्रेंचाइजी ने बताया है कि आरसीबी के जश्न कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद शुरू होंगे.
आरसीबी की टीम शाम 4-5 बजे विधान सौधा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी मुलाकात करेगी.
इसके बाद आरसीबी की विक्ट्री परेड लगभग शाम 5 बजे विधान सौधा से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक एक ओपन बस के साथ शुरू होगी, जिसमें बेंगलुरु के लोग भी फ्रेंचाइजी के होम स्टेडियम तक जाते हुए इसका हिस्सा बनेंगे.
इसके बाद आईपीएल 2025 की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए फैंस के साथ जश्न कार्यक्रम शाम 6 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा.
मंगलवार की यादगार खिताबी जीत से पहले आरसीबी तीन बार फाइनल मैच गंवा चुकी थी, लेकिन 3 जून की रात को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए. कोहली इस पारी में आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिनकी इस पारी की मदद से आरसीबी ने 190/9 का शानदार स्कोर बनाया. विपक्षी टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जेमीसन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
इसके बचाव में आरसीबी के शानदार गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स को 184/7 पर रोक दिया. शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम जीत से महज छह रन दूर रह गई. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो सफलता हाथ लगी. पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
आरसीबी की जीत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “ऐतिहासिक आईपीएल जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बधाई. सपना आखिरकार सच हो गया- ई साला कप नामदे (इस बार कप हमारा है). शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है.”
–
आरएसजी/एएस
The post first appeared on .
You may also like

जबलपुरः कॉपी का बंडल गुमने के कारण घोषित नहीं हुआ रिजल्ट, विद्यार्थी परिषद आक्रोशित

अशोकनगर: वंदेमातरम की वर्षगांठ पर स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प

सिवनीः बारिश के बाद दिखने वाला रहस्यमयी जीव फूलीगो सेप्टिका

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से तान्या और फरहाना की चिंता बढ़ी

फर्जी डिग्री घोटाला: ईडी ने मोनाड विश्वविद्यालय के 15 ठिकानों पर की छापेमारी, 43 लाख रुपए की नकदी बरामद




