जोहोर, 17 अक्टूबर . भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने Friday को खेले गए अंतिम पूल-स्टेज मैच में मलेशिया को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
India के लिए गुरजोत सिंह (22वें मिनट) ने पहला गोल किया. दूसरा और विजयी गोल सौरभ आनंद कुशवाहा (48वें मिनट) ने किया. मलेशिया के लिए एकमात्र गोल नवीनेश पनिकर (43वें मिनट) ने किया.
फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर नजर रखते हुए भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की. भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी तेज दिखे और लगातार आक्रमण करते रहे, जिससे मेजबान टीम दबाव में आ गई. हालांकि, मलेशिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन India का डिफेंस मजबूत रहा. पहले क्वार्टर के अंत तक कोई भी टीम गतिरोध को तोड़ नहीं पाई और दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रहीं.
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मलेशिया ने आक्रामक शुरुआत की. India ने भी जवाब में आक्रामक तेवर दिखाए. अंततः दबाव का फायदा हुआ, जब गुरजोत सिंह (22वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर गोल दागा. इसके बाद से, India ने गेंद पर कब्जा बनाए रखा और मलेशिया लगातार बराबरी का प्रयास करता रहा. हाफटाइम तक India 1-0 की बढ़त के साथ था.
ब्रेक के बाद, India ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मेजबान मलेशिया ने वापसी शुरू कर दी. हालांकि India ने क्वार्टर के अधिकांश समय खेल की गति को नियंत्रित रखा, लेकिन मलेशिया के प्रयासों ने खेल का रुख पलट दिया और उन्हें बराबरी का गोल मिल गया. मैच खत्म होने से दो मिनट पहले, नवीनेश पनिकर (43वें मिनट) ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया और एक रोमांचक अंतिम क्वार्टर की नींव रखी.
India और मलेशिया ने अंतिम क्वार्टर की शुरुआत काफी उत्साह के साथ की, और India ने एक बार फिर बढ़त बना ली, जब सौरभ आनंद कुशवाहा (48वें मिनट) ने बेहद नजदीकी से गोल करके अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. इसके बाद, मलेशियाई टीम ने बराबरी का गोल करने की पूरी कोशिश की, जिसमें उसे सफलता नहीं मिली.
Sunday को India और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा.
–
पीएके
You may also like
बुर्का उतारो वरना एंट्री नहीं! मेरठ कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के साथ क्या हुआ, जानकर चौंक जाएंगे
'खलनायक 2' में नया मोड़, सुभाष घई ने नहीं थामी डायरेक्शन की कमान
शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने तहसील कर्मी को किया निलंबित
'बाहर की कहानी अलग है, हमारे बीच कुछ नहीं बदला है' – शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ विवाद की अफवाहों को नकारा
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन सा देश है जहा पर` 40 मिनट की ही रात होती है